Mukesh Ambani Latest News: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( MUkesh Ambani) ने लगातार दूसरे कोई सैलेरी नहीं ली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के सलाना रिपोर्ट के मुताबिक 2021-22 वित्त वर्ष में मुकेश अंबानी ने कारोबार और अर्थव्यवस्था पर कोरोना के प्रभावों के चलते कोई सैलेरी नहीं लेने का फैसला किया है. इससे पहले 2020-21 वित्त वर्ष में भी उन्होंने कंपनी से वेतन लेने से इंकार कर दिया था. 

लगातार दो वर्ष नहीं लिया वेतन2020 में कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद मुकेश अंबानी ने जून 2020 में ये फैसला किया कि महामारी के दुष्प्रभावों के चलते 2020-21 वित्त वर्ष में वे कोई वेतन नहीं लेंगे. और अब जानकारी सामने आई है कि लगातार दूसरे वर्ष 2021-22 में भी उन्होंने कोई वेतन नहीं लिया है.  वेतन के अलावा मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पद पर रहते हुए बीते दो वर्षों में ना तो को भत्ता लिया और ना कोई रियारमेंट बेनेफिट, कमीशन या स्टॉक ऑप्शन ही लिया है. 

11 साल तक केवल 15 करोड़ रुपये वेतनआपको बता दें 2008-09 से ही मुकेश अंबानी ने अपना वेतन 15 करोड़ रुपये फिक्स कर रखा है. 2019-20 तक बीते 11 सालों में उनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. और बाद के दो वर्षों में तो उन्होंने कोई वेतन ही नहीं लिया है.जून 2020 में कंपनी ने बयान जारी कर कहा था कि कोविड महामारी के देश में दस्तक देने का असर सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक स्वास्थ्य पर पड़ा है. जिसके चलते कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वोलंट्री स्तर पर कोई वेतन नहीं लेने का फैसला किया है. हालांकि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को कंपनी के बोर्ड में नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं उन्हें 5 लाख रुपये सीटिंग फीस और 2 करोड़ रुपये कमीशन के तौर पर मिला करता था. बीते वर्ष उन्हें 8 लाख रुपये सीटिंग फीस और 1.65 करोड़ रुपये कमीशन मिला था. 

ये भी पढ़ें

HDFC Bank Hikes MCLR: महंगी हुई EMI, एचडीएफसी बैंक ने किया ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान

Syrma SGS Tech IPO: 80 दिनों में पहला IPO बाजार में दस्तक देने की तैयारी में, 12 अगस्त 2022 को खुलेगा Syrma SGS Tech का IPO