Island for Sale: अगर आपने भी कभी कोई आईलैंड खरीदने का सपना देखा था, तो अभी एकदम सही वक्त आ गया है. सेन फ्रांसिस्को बे (San Francisco) के बीचोंबीच स्थित 5.8 एकड़ का रेड रॉक आइलैंड (Red Rock Island) बिकाऊ कर दिया गया है. इस खूबसूरत द्वीप को अपना बनाने के लिए आपको 2.5 करोड़ डॉलर खर्च करने पड़ेंगे. इससे पहले इस द्वीप को 2015 में बेचने की कोशिश की गई थी. तब इसकी कीमत सिर्फ 50 लाख डॉलर मांगी गई थी. इसी द्वीप के लिए 2011 में 2.2 करोड़ डॉलर मांगे गए थे. 


बूढ़ी मां की देखभाल के लिए बेचना चाहते हैं 


रेड रॉक आइलैंड के मालिक ब्रॉक डर्निंग फिलहाल अलास्का में रहते हैं. उन्हें यह द्वीप अपने पिता से विरासत में मिला था. वह 22 साल से यहां नहीं आए हैं. जानकारी के मुताबिक, ब्रॉक की मां काफी बूढ़ी हो चुकी हैं. इसलिए उनकी देखभाल के लिए वह पैसे इकठ्ठा करना चाहते हैं. 


इस आइलैंड को संभालना टेढ़ी खीर 


सेन फ्रांसिस्को में पांच आइलैंड हैं. इन्हें रेड रॉक, सील रॉक्स, ट्रेजर आइलैंड, येरबा बुएना और अलकत्राज कहा जाता है. रेड रॉक इकलौता आइलैंड है, जिसका स्वामित्व निजी हाथों में है. चूंकि, रेड रॉक तीन काउंटी कोंट्रा कोस्टा, मरीन और सेन फ्रांसिस्को के दायरे में आता है. इसलिए यहां किसी भी प्रकार का डेवलपमेंट करने से पहले तीनों काउंटी के नियमों का पालन करना पड़ता है.   


कई डेवलपमेंट प्लान खारिज हो चुके हैं 


तकनीकी रूप से आइलैंड का 4.1 एकड़ हिस्सा सिटी ऑफ रिचमंड में पड़ता है. पहले भी यहां घर, यॉट हार्बर, बोटेनिकल गार्डन, बिलबोर्ड्स, कसीनो, रेस्टोरेंट, होटल और 25 मंजिला इमारत बनाने के प्रस्ताव खारिज किए चुके हैं.   


आइलैंड के बारे में रोचक तथ्य 


रेड रॉक आइलैंड पर ऊदबिलाव को पकड़ने के लिए रूसी लोग अक्सर जाल बिछाते हैं. 1964 में मेंडल ग्लिकमेन नामक शख्स ने इसे मात्र 50 हजार डॉलर में खरीदा था. वह यहां पर घर बनाने के अलावा गैस की खोज भी करना चाहता था. मेंडल ने ही इसे ब्रॉक के पिता को बेचा था. फिलहाल यहां पर एक पेड़, एक बीच और कॉस्ट गार्ड का खाली पड़ा कंपाउंड है. यहां न बिजली है और न ही पानी की व्यवस्था. सन 1900 के आसपास यहां खुफिया तौर पर मैंगनीज का खनन भी किया जाता था. द्वीप पर खजाना होने की संभावना भी जताई जाती है. 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें


Credit Card Benefits: कितना फायदेमंद है ट्रैवल क्रेडिट कार्ड, जानिए इसकी खूबियां और बेनिफिट