Job Cuts in India: वैश्विक मंदी की मार दुनियाभर में काम करने वाले लाखों लोगों पर पड़ी है. इसका असर भारत पर भी पड़ा है. पिछले कुछ समय में देश की कई दिग्गज कंपनियों के साथ ही स्टार्टअप (Layoff in Startups in India) ने भी कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी की है. ऐसे में सवाल उठता है कि वैश्विक मंदी (Recession in World) का असर भारत पर कितना पड़ा है. एक तरफ जहां भारतीय कर्मचारियों के बीच अनिश्चितता का माहौल वहीं भर्ती करने वाले फर्मों ने राहत भरी खबर दी है.


विश्व की तुलना में भारत में हुई कम छंटनी


इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कई नई भर्ती करने वाली फर्म ने यह दावा किया है कि भारत में दुनिया के मुकाबले बहुत कम कर्मचारियों की नौकरी गई है. जहां विश्व में 100 लोगों की नौकरी पर असर पड़ा है, वहीं भारत में केवल 2 से 3 इंप्लाइज की छंटनी की गई है. ऐसे में भारत में नौकरी करने वाले लोगों पर वैश्विक मंदी का असर बहुत कम पड़ा है.


किन कंपनियों ने की सबसे ज्यादा छंटनी


गौरतलब है कि कई भर्ती करने वाली फर्म का कहना है कि सबसे ज्यादा छंटनी टेक सर्विस, स्टार्टअप, ई-कॉमर्स कंपनियों और टेक इंटरप्राइजेज में की गई है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछले कुछ समय में इन स्टार्टअप्स को फंडिंग की कमी से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में पैसों की बचत करने के लिए इन कंपनियों ने छंटनी करने का फैसला किया है. फर्मों की रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में कुल वैश्विक छंटनी में से कुल 11 फीसदी भारतीय कर्मचारियों पर इसका असर पड़ा है. वहीं साल 2023 तक यह आंकड़ा केवल 4 फीसदी का है. ऐसे में विश्व के मुकाबले यह संख्या बहुत छोटी है.


मेटा ने किया छंटनी का ऐलान


हाल ही दिग्गज टेक कंपनी मेटा (Meta Layoffs) ने एक बार फिर छंटनी का ऐलान किया है. इस छंटनी का असर फेसबुक (Facebook) के साथ-साथ व्हाट्सएप (Whatsapp) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी पड़ने वाला है. मेटा ने इस दौर की छंटनी में कुल 10,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर ली है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने यह ऐलान किया था कि कंपनी 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. ऐसे में अप्रैल के बाद मई में एक बार फिर एक दौर की छंटनी की जाएगी. इसके बाद भारतीय सोशल मीडिया कंपनी कू (KOO) ने अपने 30 फीसदी स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price: खुशखबरी! अक्षय तृतीया से ठीक पहले सस्ता हुआ सोना, जानिए आपके शहर में गोल्ड के रेट