नई दिल्लीः वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बढ़ने की चिंताओं के बीच निवेशकों की भारी मांग के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये उछलकर पहली बार 40,000 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, सोने में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी रहा. सोना 250 रुपये की तेजी के साथ 40,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया. बुधवार को सोना 300 रुपये की तेजी के साथ 39,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
क्यों दिखी सोने में रिकॉर्ड तेजी बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक मंदी आने की आशंकाओं और अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता को लेकर अनिश्चितताओं के बीच सोने की मांग बढ़ गई. त्यौहारों का मौसम आने से पहले आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई. मंदी की आशंकाओं की वजह से निवेशकों में सुरक्षित निवेश के विकल्प की तलाश रही और उन्होंने सर्राफा बाजार का रुख किया है जिससे बहुमूल्य धातुओं में तेजी रही. इसके अलावा रुपये के कमजोर होने से भी बहुमूल्य धातुओं में तेजी रही.
न्यूयॉर्क और दिल्ली के बाजार में सोने के दाम वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव तेजी के साथ 1,539 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी कीमत 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 18.63 डॉलर प्रति औंस पर रही. दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 250-250 रुपये बढ़कर क्रमश: 40,220 रुपये और 40,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 400 रुपये बढ़कर 30,200 रुपये हो गई.
चांदी में कैसा रहा कारोबार मजबूत वैश्विक रुख के बीच इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्रस की मजबूत मांग आने से चांदी कीमत भी 200 रुपये की तेजी के साथ 50,000 रुपये के स्तर के करीब पहुंचते हुए 49,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. चांदी हाजिर कीमत 200 रुपये बढ़कर 49,050 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 814 रुपये बढ़कर 47,230 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी सिक्कों की भी अच्छी मांग थी और इसकी कीमत 3,000 रुपये बढ़कर लिवाल 1,01,000 और बिकवाल 1,02,000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गई.
यह भी पढें- पाकिस्तान में सेना के खिलाफ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी लगा रहे हैं नारा- 'ये जो दहशतगर्दी है, इनके पीछे वर्दी है' स्कूल में दलित बच्चों के साथ खाना नहीं खाते सामान्य जाति के बच्चे, मायावती ने कही ये बात कश्मीरः गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी पर कसा तंज, कहा- खुद को शर्मिंदा करने का तरीका ढूंढ रहे हैं