Housing Prices To Rise In India 2023: हाउसिंग सेक्टर (Housing Sector) में निवेश का मुख्य उदेश्य लाभ कमाने के साथ उसका लंबे समय तक उपयोग करना होता भी है. भारतीय इस निवेश को सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में देखते है. वहीं बिल्डरों को भी अपने प्रोजेक्ट में लोगों के निवेश को बढ़ाने पर फोकस रखना होता है. इससे उनके प्रोजेक्ट के लिए अधिक से अधिक खरीदार मिल सके. और उसे वह समय पर पूरा कर सकें. हाउसिंग सेक्टर में किए गए एक सर्वे से खुलासा हुआ है कि इस साल आवास की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. जानें इससे जुड़े सर्वेक्षण में क्या सामने आ रहा है...


बिल्डरों को बढ़त की उम्मीद 


मीडिया रिपोर्ट्स में आए इस सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में 58 फीसदी बिल्डरों ने इस साल (2023) में आवास की कीमतों में इजाफा होने पर उम्मीद जताई है. साथ ही 32 फीसदी बिल्डरों का मानना है कि ये कीमतें स्थिर ही रहेंगी. यह रियल एस्टेट डेवलपर्स सेंटीमेंट सर्वे (Real Estate Developers Sentiment Survey) है. इसमें रियल्टी क्षेत्र के रियल्टर्स एपेक्स बॉडी क्रेडाई, रियल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया और प्रॉपर्टी रिसर्च फर्म लियासेस फोरास को भी शामिल किया है. 


25 फीसदी बढ़ेगा किराया 


वही दूसरी ओर 31 फीसदी का मानना है कि इसमें 25 फीसदी किराया में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. पिछले 2 महीनों में कराए गए संयुक्त सर्वेक्षण में देश के विभिन्न हिस्सों के 341 रियल एस्टेट डेवलपर ने भाग लिया है. साथ ही अपनी राय और मांग भी रखी है. 


58 फीसदी को बढ़त की आस 


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, देश के 58 फीसदी बिल्डरों का मानना है कि 2023 में लागत बढ़ने, आर्थिक उतार-चढ़ाव  के कारण आवास की कीमतों में वृद्धि देखी गई है. सर्वेक्षण से यह पता चला कि लगभग 32 प्रतिशत डेवलपर का मानना है कि कीमतें स्थिर रह सकती है.


कोरोना के बाद आई ग्रोथ


देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने 2020-21 को रियल एस्टेट के लिए ख़राब साबित रही है. इन दो सालों में बिल्डर्स को मार्केट बंद होने के कारण कुछ खास हासिल नहीं हुआ. लेकिन पिछले साल 2022 में इस सेक्टर ने अचानक तेजी पकड़ी, और अब 2023 में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है. रियल एस्टेट में काम करने वाली कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट से मार्केट में जनता के बीच अच्छी पकड़ बनाई, साथ ही शानदार कारोबार भी किया. आवास की कीमतों की बात करें तो पिछली कुछ तिमाहियों में अच्छी वृद्धि हुई है.


ये भी पढ़ें - Salary Hike In India: इस साल आपकी सैलरी में हो सकता है कितना इजाफा? इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा