नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लोगों को ऐसे एप से सावधान रहने को कहा है जिससे ऑनलाइन फ्रॉड किया जा सकता है. आरबीआई ने कहा कि फ्रॉड करने वाले लोग एप को इंस्टॉल करने के लिए तमाम कोशिशें करते हैं. इससे बचने के लिए लोगों को सावधान रहना होगा.

Continues below advertisement

'एनीडेस्क' ऐसा ही एक एप है जिसकी मदद से ऑनलाइन ठगी की जा सकती है. आरबीआई ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि यह एप मोबाइल में इंस्टॉल होते ही बैंक डिटेल्स की जानकारी इकट्ठा कर लेता है और इसके बाद अकाउंट से पैसे गायब हो सकते हैं. यह एप मोबाइल में लगातार प्राइवेसी परमिशन मांगते रहता है. एक बार परमिशन मिलने के बाद एप पूरे फोन पर कंट्रोल हासिल कर लेता है.

पुलवामा आतंकी हमला: शहीद जवानों के परिजनों को 110 करोड़ की सहायता राशि देंगे राजस्थान के वैज्ञानिक

पैसे की निकासी के लिए ऑनलाइन ठग बैंक प्रतिनिधि के तौर पर फोन करते हैं. यूजर को ऐसा लगे कि फोन बैंक से ही आया है इसके लिए फोन पर नाम, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर की जानकारी कार्ड होल्डर को बताई जताई जाती है. इस कॉल के दौरान कार्ड होल्डर को यह कहकर डराया जाता है कि आपका कार्ड ब्लॉक होने वाला है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें-

पीएम बोले- काश राफेल होता तो हमारा एक भी नहीं जाता और उनका एक भी नहीं बचता इंडियन आर्मी का जोश हाई, ट्विटर पर लिखा- हम हर सीजन के लिए तैयार हैं एयर स्ट्राइक: नवजोत सिंह सिद्धू ने पूछा- 300 आतंकी मारे गए, हां या नहीं ? देखें वीडियो-