मुंबई: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक मंगलवार और बुधवार को होगी. 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद होने के बाद यह पहली मौद्रिक नीति समीक्षा होगी.
उम्मीद की जा रही है कि केन्द्रीय बैंक इसमें नीतिगत दरों में कटौती का फैसला करेगा. दरों को लेकर घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी. यह वित्त वर्ष 2016-17 की पांचवीं द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा होगी.
मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के प्रस्ताव को 7 दिसंबर को ढाई बजे वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा. आमतौर पर मौद्रिक समीक्षा बैठक मंगलवार को होती है और केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति की घोषणा 11 बजे करता रहा है. यह दूसरा मौका है जब एमपीसी मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगी और उसी की सिफारिशों के आधार पर फैसला होगा.
उम्मीद की जा रही है कि समिति में रेपो दर में कटौती का फैसला होगा क्योंकि नोटबंदी के बाद बैंकों में नकदी उपलब्धता काफी बढ़ी है. बैंकों में पहुंची नकदी की व्यवस्था के लिये रिजर्व बैंक ने पहले से ही कुछ कदम उठाये हैं. इनमें एक कदम नकद आरक्षित अनुपात को बढ़ाकर 100 प्रतिशत करना भी है.