Digital Rupee: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) अक्टूबर में इंटरबैंक बॉरोइंग या कॉल मनी मार्केट (Call Money Market) में  डिजिटल रुपये (Digital Rupee) के इस्तेमाल की शुरुआत कर सकता है. इसे फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए रिजर्व बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अजय कुमार चौधरी ने कहा कि आरबीआई कॉल मनी मार्केट में ई-रुपये की शुरुआत अक्टूबर में कर सकता है.


वहीं इससे पहले नवंबर, 2022 में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) ने थोक (Digital Rupee-Wholesale) बाजार में डिजिटल करेंसी (Digital Currency) के उपयोग की शुरुआत की थी. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस लेनदेन को केवल सरकारी सिक्योरिटीज में सेकेंडरी मार्केट में ट्रांजैक्शन तक के लिए सीमित किया गया था.


अगले महीने CBDC कॉल मार्केट में शुरू हो सकता है ई-रुपये का इस्तेमाल


इसके अलावा अजय कुमार चौधरी ने यह भी कहा कि अगले महीने यानी अक्टूबर 2023 में डिजिटल करेंसी जारी करने वाली CBDC कॉल मनी मार्केट में इसे थोक में इस्तेमाल के लिए पेशकश करेगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि वित्त वर्ष 2022-23 में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरबीआई द्वारा डिजिटल करेंसी जारी करने की बात कही थी. यह करेंसी आम फिजिकल करेंसी की तरह ही होती है जिसमें सामान्य नोटों की तरह की नोट होते हैं, जो केवल फिजिकल के बजाय डिजिटल होते हैं.


इन बैंकों ने लिया आरबीआई के पायलट प्रोजेक्ट में हिस्सा-


होलसेम मार्केट के आलावा रिजर्व बैंक ने ई-रुपये के रिटेल इस्तेमाल के लिए भी पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया है. इसमें देश के कुल 9 बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक,एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और HSBC बैंक हैं.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price: सोना और चांदी के दाम में उछाल, जानिए आपके शहर में कितनी बढ़ी कीमत