RBI Latest Update : देश में केंद्रीय भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 5 सहकारी बैंकों पर अपने ग्राहक हितों के न‍ियमों को लागू करने में लापरवाही को लेकर भारी जुर्माना लगाया है. आरबीआई (RBI) की तरफ से जारी बयान में लापरवाही करने वाली बैंको पर कार्यवाही की बात कही गई हैं. 


इन पर लगा जुर्माना
आरबीआई (RBI) का कहना हैं क‍ि बेंगलुरु स्थित कर्नाटक स्टेट कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक (State Co-operative Apex Bank) पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इस बैंक ने आवासीय वित्त संबंधी बैंकिंग प्रावधानों का पालन नहीं किया है.


15 लाख का जुर्माना 
ठाणे की भारत सहकारी बैंक लिमिटेड (Bharat Sahakari Bank Limited) पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन में ग्राहक को हो रही परेशानी के चलते लगाया गया है. 


इन बैंको पर 2-2 लाख का जुर्माना 
आरबीआई ने झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई अर्बन कोऑपरेटिव बैंक (Rani Laxmibai Urban Co-operative Bank) पर 5 लाख रुपये, तमिलनाडु के तंजौर स्थित निकोल्सन कोऑपरेटिव टाउन बैंक (Nicholson Cooperative Town Bank) पर 2 लाख रुपये और राउरकेला स्थित द अर्बन कोऑपरेटिव बैंक (The Urban Co-operative Bank) पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.


पहले भी हुई कार्यवाही 
केंद्रीय बैंक (RBI) ने कहा कि इन सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाने का फैसला बैंकिंग नियामक के नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आधार पर लिया गया है. इससे पहले आरबीआई ने न‍ियमों के पालन में खामी के चलते 8 सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया था. इस विशाखापत्तनम को-ऑपरेटिव बैंक पर सबसे ज्‍यादा 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.


आरबीआई करता रहता है कार्रवाई
आरबीआई समय-समय पर देश के सहकारी व अन्य बैंकों पर नियामकीय कार्रवाई करता रहता है. हालांकि ये बैंकिंग रेगुलेटर होने के तहत ये आरबीआई के कार्यक्षेत्र में आता है.


ये भी पढ़ें-


Stock Market Closing: लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 49 अंक टूटा, निफ्टी 17750 के पार निकला


Investment Tips: इस म्यूचुअल फंड के जरिए सोने और चांदी दोनों में कर सकते हैं निवेश! जानिए डिटेल्स