नई दिल्लीः देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर की सैलरी में बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है. केंद्र सरकार ने आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल की बेसिक सैलरी में तीन गुना बढ़ोतरी कर दी है. अब आरबीआई के गवर्नर की बेसिक सैलरी 2.50 लाख रुपये हो गई है जो पहले करीब 90 हजार थी. इसके पहले सभी भत्ते जोड़ने के बाद आरबीआई गवर्नर की सैलरी 2 लाख रुपये के आसपास होती थी. अब बेसिक सैलरी में 3 गुना इजाफा होने के बाद इसमें भत्‍तों को नियमानुसार शामिल किया जाएगा. गर्वनर और डिप्टी गवर्नर को ये सारी बढ़ी हुई सैलरी एक जनवरी 2016 से मिलेगी.


कैबिनेट सचिव के बराबर हुई आरबीआई गवर्नर की सैलरी
समाचार एजेंसी पीटीआई पर एक आरटीआई के हवाले से आई इस खबर के आधार पर कहा गया है कि अब आरबीआई गर्वनर का वेतन अब कैबिनेट सचिव के वेतन के बराबर होगा जबकि डिप्टी गर्वनर का मासिक वेतन सचिव स्तर के अधिकारी के वेतन के बराबर होगा. इसके अलावा केंद्र सरकार ने आरबीआई के चारों डिप्टी गवर्नर की बेसिक सैलरी भी 80 हजार रुपये महीने से बढ़ाकर 2.25 लाख रुपये कर दी है. इनकी बेसिक सैलरी 80,000 रुपये से बढ़कर 2.25 लाख रुपये हो गई है.

आरबीआई गवर्नर की सैलरी थी कई बैंक अधिकारियों से कम!
आरबीआई गवर्नर को उनके घर पर दो कारें 2 ड्राईवर समेत मिली हुईं हैं पर कोई सपोर्ट स्टाफ नहीं मिला है. रिजर्व बैंक के चारों डिप्टी गवर्नर आर गांधी, एसएस मूंदडा, एनएस विश्‍वनाथन और विरल वी आचार्य की सैलरी में भी लगभग 3 गुना इजाफे के बाद भत्तों में भी बढ़ोतरी होगी. ध्यान देने वाली बात है कि कई दूसरे निजी बैंक अफसरों की तुलना में आरबीआई के इन शीर्ष अधिकारियों की सैलरी बेहद कम थी. ये सारी जानकारी एक आरटीआई के माध्यम से हासिल हुई है.

हाल ही में 21 फरवरी को एक आरटीआई के जवाब में वित्त मंत्रालय ने ये जानकारी उपलब्ध कराई है पर इस बढ़त के बाद आरबीआई गवर्नर्स और डिप्टी गवर्नस की ग्रॉस सैलरी कितनी हो गई है, इसका पूरा ब्यौरा नहीं दिया जा सका है. माना जा रहा है सैलरी रिवीजन के बाद उनकी ग्रॉस सैलरी तकरीबन 3 लाख 70 हजार रुपये हो जाएगी.

उर्जित पटेल कब बने थे आरबीआई गवर्नर
उर्जित पटेल ने नए 2016 सितंबर में आरबीआई गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था. 3 सितंबर को पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन इस पद से रिटायर हुए थे. रघुराम राजन की बेसिक सैलरी 90 हजार रुपये ही थी. उनके जाने के 6 महीने बाद आरबीआई गवर्नर की सैलरी में जोरदार इजाफा हुआ है.