Ration Card Benefits: राशन कार्ड हम सभी के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट्स है. इस कार्ड के जरिए आपको फ्री अनाज (Free Ration) के अलावा कई खास सुविधाएं मिल जाती हैं, लेकिन कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है. आज हम आपको बताएंगे कि आप राशन कार्ड (Ration Card update) से कौन-कौन सी सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. 


आइए जानिए केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से जारी किए गए इस कार्ड से आप क्या-क्या काम कर सकते हैं-


मिलता है फ्री अनाज
बता दें कोरोना काल में केंद्र सरकार की ओर से गरीब जनता को फ्री गेहूं, चावल की सुविधा दी गई थी. इस सुविधा का फायदा आप नवंबर 2021 तक ले सकते हैं. वहीं, दिल्ली सरकार और उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्यों ने इस स्कीम को अगले 4 महीनों तक के लिए बढ़ा दिया है. 


मिलती हैं कई अन्य सुविधाएं
आपको बता दें राशन कार्ड के जरिए फ्री और सस्ते राशन के अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं आपको मिलती हैं. इस कार्ड को आप एड्रेस प्रूफ की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा पहचान पत्र की तरह का इसका प्रयोग किया जा सकता है. बैंक से जुड़े काम हो या फिर गैस कनेक्शन लेना हो सभी जगह आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. वोटर आईडी कार्ड बनवाने के साथ ही अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स बनवाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


Ration Card के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई-



  • आपको राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.

  • अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx को एक्सेस कर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

  • इसके बाद Apply online for ration card वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दिया जा सकता है.

  • राशन कार्ड के लिए आवेदन का शुल्क 05 रुपये से लेकर 45 रुपये तक है.

  • आवेदन भरने के बाद शुल्क जमा करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें.

  • फील्ड वेरिफिकेशन होने के बाद यदि आपका आवेदन सही पाया जाता है तो आपका राशन कार्ड बन जाएगा.


यह भी पढ़ें:
खुशखबरी! PNB में है खाता तो ग्राहकों को मिलेगा पूरे 8 लाख का फायदा, जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई?


LIC IPO: एंकर निवेशकों के लिए 2 मई को ओपन हो रहा आईपीओ, चेक करें किसे मिलेगा कितना डिस्काउंट?