Ration Card: अगर आप भी राशन कार्ड के जरिए राशन लेते हैं और आपको तौल से कम राशन मिलता है तो आपके लिए जरूरी खबर है. कोरोना काल में केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से गरीबों और जरूरतमंदों को फ्री राशन (Free Ration) की सुविधा दी जा रही है, लेकिन कई बार देखने में आता है कि राशन डीलर तौल से कम राशन देते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.
केंद्र सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबरकेंद्र सरकार ने इस परेशानी को दूर करने के लिए अलग-अलग राज्यों के टोल फ्री नंबर जारी किए हैं, जिसके जरिए आप कम राशन देने वाले डीलरों की शिकायत कर सकते हैं. अगर आपको भी इस तरह की कोई समस्या है तो आप फटाफट इन नंबरों को अपने फोन में सेव कर लें-
कोरोना में सरकार ने दिया फ्री राशनइसके अलावा सरकार देशभर में फैले भ्रष्टाचार को कम करने और खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा कोरोना काल में सरकार ने गरीबों को फ्री राशन की सुविधा भी दी थी, जिसके तहत देश के करोड़ों लोगों को फ्री राशन की सुविधा का फायदा मिला था.
चेक करें अपने राज्य का नंबर-आंध्रप्रदेश - 1800-425-2977अरुणाचल प्रदेश - 03602244290असम - 1800-345-3611बिहार- 1800-3456-194छ्त्तीसगढ़- 1800-233-3663गोवा- 1800-233-0022गुजरात- 1800-233-5500हरियाणा - 1800–180–2087हिमाचल प्रदेश - 1800–180–8026झारखंड - 1800-345-6598, 1800-212-5512कर्नाटक- 1800-425-9339केरल- 1800-425-1550मध्यप्रदेश- 181महाराष्ट्र- 1800-22-4950मणिपुर- 1800-345-3821मेघालय- 1800-345-3670मिजोरम- 1860-222-222-789, 1800-345-3891नागालैंड- 1800-345-3704, 1800-345-3705ओड़िशा - 1800-345-6724 / 6760पंजाब - 1800-3006-1313राजस्थान - 1800-180-6127सिक्किम - 1800-345-3236तमिलनाडू - 1800-425-5901तेलंगाना - 1800-4250-0333त्रिपुरा- 1800-345-3665उत्तरप्रदेश- 1800-180-0150उत्तराखंड - 1800-180-2000, 1800-180-4188पश्चिम बंगाल - 1800-345-5505दिल्ली - 1800-110-841जम्मू - 1800-180-7106कश्मीर - 1800–180–7011अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह - 1800-343-3197चण्डीगढ़ - 1800–180–2068दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव - 1800-233-4004लक्षद्वीप - 1800-425-3186पुदुच्चेरी - 1800-425-1082
ऑफिशियल लिंक पर करें विजिटबता दें आप अपने राज्य के टोल फ्री नंबर नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल के इस लिंक https://nfsa.gov.in/portal/State_UT_Toll_Free_AA पर विजिट करके सभी राज्य के नंबर निकाल सकते हैं.
ऑनलाइन बनवाएं राशन कार्डआप जिस राज्य में रहते हैं उसके नियमों के मुताबिक अपना राशन कार्ड ऑनलाइन तरीके से बनवा सकते हैं. इसके लिए अपने प्रदेश के फूड पोर्टल या बेवसाइट पर जाएं और प्रकिया पूरी करें. यहां पर आपको सभी जरूरी जानकारी फिल करनी है. इसके बाद में आपका राशन कार्ड बन जाएगा.