Ration Card: देशभर में राशन कार्ड (ration card online) के हम सभी के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट है. केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से आम जनता को राशन कार्ड पर कई खास तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन देश में कई लोगों का नाम राशन कार्ड की लिस्ट से काट दिया गया है. तो आप जल्दी से लिस्ट चेक कर लें कि कहीं आपका नाम तो राशन कार्ड की लिस्ट से नहीं काटा है.


सरकार उठाएगी सख्त कदम
आपको बता दें देश में कई ऐसे अपात्र लोग हैं जो राशन कार्ड का फायदा ले रहे हैं या फिर नियमों को तोड़कर इसका फायदा उठा रहे हैं. सरकार इस तरह के सभी लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहा है. इस तरह के सभी लोगों का नाम राशन कार्ड की लिस्ट से काट दिया गया है. 


4 लाख लोगों का कटेगा नाम
सरकार ने इन सभी लोगों के राशन कार्ड को निरस्त करने की तैयारी कर रही है. इन लोगों के राशन कार्ड पर किसी भी सरकारी योजना का फायदा नहीं मिलेगा. दिल्ली के बाद अब झारखंड में भी 4 लाख ऐसे लोगों के नाम मिलें हैं तो गलत तरीके से राशन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. 


इन लोगों का भी हट जाएगा नाम
NFSA की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, अगर कोई भी राशन कार्ड धारक लागातर 4 महीने तक कार्ड के जरिए राशन नहीं ले रहा है तो उसका नाम भी राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा. 


इस लिंक पर करें विजिट
बता दें आप अपने राज्य के टोल फ्री नंबर नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल के इस लिंक https://nfsa.gov.in/portal/State_UT_Toll_Free_AA पर विजिट करके सभी राज्य के नंबर निकाल सकते हैं. 


ऑनलाइन बनवा सकते हैं राशन कार्ड
आप जिस राज्य में रहते हैं उसके नियमों के मुताबिक अपना राशन कार्ड ऑनलाइन तरीके से बनवा सकते हैं. इसके लिए अपने प्रदेश के फूड पोर्टल या बेवसाइट पर जाएं और प्रकिया पूरी करें. यहां पर आपको सभी जरूरी जानकारी फिल करनी है. इसके बाद में आपका राशन कार्ड बन जाएगा. 


यह भी पढ़ें: 
PM Svanidhi Scheme: मार्च से पहले फटाफट कर लें ये काम, केंद्र सरकार सीधे खाते में भेजेगी पूरे 10,000 रुपये


Indian Railways: रेलवे ने 350 से भी ज्यादा ट्रेनों को कर दिया कैंसिल, आपने भी कराया है रिजर्वेशन तो फटाफट चेक कर लें लिस्ट!