Tracxn Technologies IPO: रतन टाटा (Ratan Tata), फ्लिपकार्ट ( Flipkart) के फाउंडर रहे बिन्नी बंसल (Binny Bansal), सचिन बंसल ( Sachin Bansal) और Delivery के को-फाउंडर साहिल बरूआ ( Sahil Barua) समर्थित Tracxn Technologies का आईपीओ (IPO) अगले हफ्ते खुलने जा रहा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए अपना प्राइस बैंड तय कर लिया है. आईपीओ 10 अक्टूबर को खुलेगा और निवेशक 12 अक्टूबर तक आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं.

क्या है प्राइस बैंडTracxn Technologies ने अपना आईपीओ का प्राइस बैंड (Price Band) फिक्स कर लिया है. 75 से 80 रुपये प्रति शेयर प्राइस तय किया गया है. कंपनी आईपीओ के जरिए 290 से 309 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. आईपीओ 10 अक्टूबर, 2022 सोमवार को खुलेगा और निवेशक 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.   

आईपीओ में पूरी तरीके से ऑफर फॉर सेल ( Offer For Sale) के जरिए शेयर बेचे जायेंगे. कंपनी के प्रोमोटर्स ( Promoters) और निवेशक 38,672,208 शेयर आईपीओ में ऑफलोड करने जा रहे हैं. प्रोमोटर नेहा सिंह और अभिषेक गोयल 76.62 लाख शेयर्स बेचने जा रहे हैं. वहीं प्लिपकार्ट के फाउंडर बिन्नी और सचिन बंसल 12.63 लाख शेयर्स आईपीओ में बेचने की तैयारी में हैं. बैंगलुरू  बेस्ड Tracxn Technologies दुनिया की दिग्गज मार्केट इंटेलीजेंस प्रोवाइडर में से एक है. 

दिग्गज निवेशक निवेशितटाटा संस ( Tata Sons) के चेयरमैन एमरिटस (Chairman Emeritus) रतन टाटा कंपनी के निवेशकों ( Investors) में से एक है. साथ बिन्नी बंसल और सचिन बंसल ने भी कंपनी में निवेश किया हुआ है. Tracxn Technologies के कस्टमर्स में कई फॉर्च्युन 500 ( Fortune 500) कंपनियां है.

ये भी पढ़ें 

iPhone Export: चीन के वर्चस्व को चुनौती देगा भारत, दोगुना होगा आईफोन का एक्सपोर्ट

Economic Recession: 50 % सीईओ छंटनी की तैयारी में, 39% ने लगाई हायरिंग पर रोक, सर्वे में खुलासा