Rasna founder Areez Pirojshaw Khambatta : रसना ग्रुप (Rasna Group) के संस्थापक और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा (Areez Pirojshaw Khambatta) अब हमारे बीच नहीं है, उनका निधन हो गया है. इस बारे में रसना कंपनी ने खुद सोमवार को जानकारी दी है कि उसके फाउंडर और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा का निधन हो गया है. ग्रुप की ओर से जारी बयान के अनुसार 85 वर्षीय खंबाट का शनिवार को निधन हो गया है. 

ऐसे निभा रहे थे जिम्मेदारी रसना ग्रुप ने जानकारी दी है कि, अरीज खंबाटा बेनेवॉलेंट ट्रस्ट और रसना फाउंडेशन के चेयरमैन भी थे. वह डब्ल्यूएपीआईजेड (पारसी ईरानी जरथोस्ती का विश्व गठबंधन) पूर्व चेयरमैन और अहमदाबाद पारसी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे. खंबाटा ने भारतीय उद्योग, व्यापार और समाज की सेवा के जरिए सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. 

दुनिया के 60 देशों में बनाई पहुंच अरीज पिरोजशॉ खंबाटा को घरेलू पेय ब्रांड रसना के लिए जाना जाता है. रसना आज दुनिया के 60 देशों में अपनी पहुंच बना चुका है. लोकप्रिय रसना को देश में 18 लाख छोटी-बड़ी दुकानों पर बेचा जाता है. रसना अब दुनिया में सूखे/गाढ़े रूप में सबसे बड़ा शीतल पेय मैन्युफैक्चरर माना गया है. 1970 के दशक में खंबाटा ने महंगी कोल्ड ड्रिंक्स को बाजार में मात देकर लोगों को एक सस्ता विकल्प दिया. जिसके बाद से रसना काफी कम समय में देश और दुनिया में लोकप्रिय हो गया है.

अवार्ड से मिला सम्मान खंबाटा को उद्योग जगत और समाज सेवा के लिए कई पुरस्कारों से सम्मनित किया गया है. उन्हें भारत के राष्‍ट्रपति का होम गार्ड एण्‍ड सिविल डिफेंस मेडल, पश्चिमी स्‍टार, समरसेवा और संग्राम मेडल्‍स मिला है. उन्‍हें भारत के पूर्व राष्‍ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने वाणिज्य के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए नेशनल सिटिजंस अवार्ड से सम्‍मानित किया गया था. साथ ही गुजरात के सबसे बड़े करदाता के तौर पर नेशनल एक्‍सचेकर में उनके योगदान के लिये वित्‍त मंत्रालय ने उन्‍हें सम्‍मान पत्र भी दिया था. वे ‘अहमदाबाद के पहले बेहतरीन पारसी’ भी चुने गये थे.

 

यह भी पढ़ेंः

Budget 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की प्री-बजट बैठक, इन्‍फ्रा और क्‍लाइमेट चेंज के एक्‍सपर्ट्स के साथ की चर्चा