Gold Smuggling: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया. इसे हाल के दिनों में हुई सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक माना जा रहा है. दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से लैंड करने के बाद अभिनेत्री को हिरासत में लिया गया. अब सवाल यह आता है कि उन्हें दुबई से भारत में गोल्ड लाने की क्या जरूरत पड़ गई? एक अनुमान के मुताबिक, दुबई में सोना मुंबई के मुकाबले 11.5 प्रतिशत सस्ता है. 

जांचकर्ताओं के मुताबिक, तस्करी के सोने में से कुछ रान्या ने खुद पहन रखे थे, जबकि अधिकतर उसने अपने कपड़े में छिपाकर रखा था. रान्या पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई जा चुकी है इस बात पर अधिकारियों का शक गहराया. इस बार रान्या के दुबई से लौटने पर ऑपरेशन चलाया गया. 

दुबई में कितनी है सोने की कीमत? 

आज यानी कि 7 मार्च को दुबई में सोने की कीमत 3,260 AED (UAE Dirham) प्रति 10 ग्राम है. डॉलर के हिसाब से यह कीमत 887.63 डॉलर प्रति 10 ग्राम है और रुपये के हिसाब से इसकी कीमत प्रति 10 ग्राम 77,281.46 रुपये है. वहीं मुंबई में सोना 87,480 रुपये प्रति 10 ग्राम (करीब 1,003.92 डॉलर) के भाव पर बिक रहा है. यानी कि दुबई में सोना मुंबई के मुकाबले करीब 11.58 प्रतिशत सस्ता है. वहीं अगर इंटरनेशनल मार्केट की बात करें, तो न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज में सोना 2,908.9 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. यानी कि यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 1,026.08 डॉलर है, जो दुबई और मुंबई दोनों से ज्यादा है. एक औंस में 28.3495 ग्राम होते हैं. 

सोने पर कितना है टैरिफ?

दुबई से भारत लाए गए सोने पर कस्टम ड्यूटी गोल्ड पर सरकार के नोटिफाइड रेट के आधार पर लगता है, जिसे टैरिफ वैल्यू या बेस रेट कहा जाता है. मौजूदा समय में सोने पर टैरिफ वैल्यू प्रति 10 ग्राम 927 डॉलर है. सोने पर आयात शुल्क फिलहाल 6 प्रतिशत है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में इसे 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है. 

दुबई से सोना लाने पर कितनी होगी बचत?

अगर आप दुबई से सोना लाते हैं, तो 927 डॉलर के सोने के टैरिफ वैल्यू पर 6 प्रतिशत ड्यूटी फी लगाई जाएगी, जो 55.62 डॉलर है. रुपये में इसकी कीमत लगभग 4,842 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा. अगर आप दुबई से लाए गए सोने पर 55.62 डॉलर कस्टम ड्यूटी देते भी हैं, तो प्रति 10 ग्राम के लिए आपको 943.25 डॉलर (दुबई में इसकी कीमत 887.63 डॉलर + 55.62 डॉलर कस्टम ड्यूटी) चुकाने होंगे. रुपये के हिसाब से यह 82,119.34 रुपये है, जो मुंबई में 10 ग्राम सोने की कीमत 87,480 रुपये से 5,360 रुपये सस्ता है. 

इंटरनेशनल फ्लाइट में कितना सोना ले जाने की अनुमति?

पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत, इंटरनेशनल फ्लाइट में भारतीय यात्री 1 किलोग्राम तक सोना ले जा सकते हैं. हालांकि, यह पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग हैं. पुरुष 20 ग्राम सोना अपने साथ कैरी कर सकते हैं, लेकिन इसकी कीमत 50,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि महिलाएं 40 ग्राम तक सोना ला सकती हैं, लेकिन कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए. 

ये भी पढ़ें:

दफ्तरों के चक्कर काटने से मिलेगी छुट्टी, ATM से चंद सेकेंड में निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, जानें क्या है EPFO 3.0?