नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने कथित धोखाधड़ी मामले में आज रैनबैक्सी के CEO शिविन्दर सिंह और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) के कोष में 2397 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी के मामले में इन तीनों की गिरफ्तारी हुई है और अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

पेटीएम पेमेंट बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर में की कटौती, घटाकर 3.5% की

अधिकारियों ने कहा कि आर्थिक अपराध शाखा ने रेलिगेयर इंटरप्राइसेज लिमिटेड (आरईएल) के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील गोधवानी (58), कवि अरोड़ा (48) और अनिल सक्सेना को भी धन की कथित हेराफेरी और अन्य कंपनियों में निवेश के लिये गिरफ्तार किया है, जो आरईएल और आरएफएल में महत्वपूर्ण पदों पर रहे. आरएफएल आरईएल की सहयोगी कंपनी है. शिविन्दर और उसका भाई मालविन्दर इससे पहले आरईएल के प्रमोटर रह चुके हैं.

बैंकों की FD पर घट रहा है रिटर्न, इन निवेश विकल्पों पर भी डालें नजर

मालविन्दर फरार है और उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. पुलिस ने कहा कि चारों लोगों को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया.

क्या है महंगाई भत्ता यानी Dearness Allowance? कैसे सरकार करती है इसे तय

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) ओपी मिश्रा ने कहा, "उन्होंने बिना वित्तीय हैसियत की अपने नियंत्रण वाली कंपनियों को कर्ज की राशि देकर आरएफएल को खराब वित्तीय हालत में रखा. जिन कंपनियों को कर्ज की राशि दी गई उन्होंने जानबूझकर पैसा वापस लौटाने से इंकार कर दिया, जिससे आरएफएल को 2397 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ."

 पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन पैसे जमा