IRCTC Tour Package 2022 : भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक बार फिर से रामायण सर्किट टूरिस्ट ट्रेन (Ramayana Circuit Tourist Train) को शुरू होने जा रही है. इस यात्रा में यात्री भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. 24 अगस्त को दिल्ली से इस यात्रा की शुरुआत होगी. ये ट्रेन अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम जैसी जगहों के दर्शन कराए जाएंगे.
ये है पैकेजइस पैकेज में आपको खाने-पीने को लेकर किसी भी प्रकार की परेशान नहीं होगी. ट्रेन से पूरी यात्रा 20 दिन और 19 रात में पूरी होगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को शाकाहारी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मुहैया कराया जाएगा. यह धार्मिक यात्रा दिल्ली के सफरदरजंग रेलवे स्टेशन (Safdarjung Railway Station) से शुरू होगी.
20वें दिन होगी वापसीयात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा, जहां राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी और सरयू घाट के दर्शन कराए जाएंगे. अयोध्या से ये ट्रेन जनकपुर जाएगी, जहां राम जानकी मंदिर के दर्शन होंगे. इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव भद्राचलम होगा. भद्राचलम से चलकर ये ट्रेन 20वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी.
ये जगह घूमने का मिलेगा मौकाअयोध्या- राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाटनंदीग्राम- भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंडजनकपुर- राम-जानकी मंदिरसीतामढ़ी- सीतामढ़ी और पुनौरा धाम में जानकी मंदिरबक्सर- राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिरवाराणसी- तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरतीसीता संहिता स्थल, सीतामढ़ी- सीता माता मंदिरप्रयागराज- भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिरश्रृंगवेरपुर- श्रृंग ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर, राम चौराचित्रकूट- गुप्त गोदावरी, रामघाट, सती अनुसुइया मंदिरनासिक- त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीतागुफा, कालाराम मंदिरहम्पी- अंजनाद्री हिल, विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिररामेश्वरम- रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडीकांचीपुरम- विष्णु कांची, शिव कांची और कामाक्षी अम्मन मंदिरभद्राचलम- श्री सीताराम स्वामी मंदिर, अंजनी स्वामी मंदिर
ये है किराया पैकेज के खर्च की बात करें तो किराए के लिए दो कैटेगरी बनाई गई हैं. कंफर्ट कैटेगरी (Comfort Category) में ट्रिपल/डबल ऑक्यूपेंसी (Triple/Double Occupancy) पर प्रति व्यक्ति खर्च 73,500 रुपये है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी (Single Occupancy) का प्रति व्यक्ति खर्च 84,000 रुपये है. इसके अलावा सुपीरियर कैटेगरी में ट्रिपल/डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 84,000 रुपये है और सिंगल ऑक्यूपेंसी (Single Occupancy) का प्रति व्यक्ति खर्च 94,500 रुपये है. अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेमेंट करते हैं तो पैकेज को ईएमआई (EMI) में भी कंवर्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Indian Railway: रेलवे आरक्षण काउंटरों को बंद करने की खबर का रेलवे ने किया खंडन