Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर, 2023 को अयोध्या से अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) और वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को लॉन्च कर इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत कर देंगे. इस कार्यक्रम पर पूरी दुनिया की नजर होगी. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अयोध्या के इस भव्य राम मंदिर का निर्माण देश के 150 साल पुराने टाटा समूह और दिग्गज निर्माण कंपनी एलएंडटी ने मिलकर किया है. 


एलएंडटी ने कंस्ट्रक्शन और टीसीई ने मैनेजमेंट संभाला


टाटा ग्रुप ने अयोध्या के राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र टेम्पल (Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Temple) के निर्माण में पूरा योगदान दिया है. टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स (Tata Consulting Engineers) कंपनी ने इस मंदिर के निर्माण में मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स के तौर पर काम किया है. वहीं, एलएंडटी (L&T) ने इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन वर्क संभाला है. 


टाटा प्रोजेक्ट्स ने किया था नई संसद का निर्माण 


टाटा ग्रुप ने हाल ही में संसद के नए भवन से लेकर राम मंदिर टेक के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है. ग्रुप की टाटा प्रोजेक्ट्स (Tata Projects) और टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स ने इस बड़े प्रोजेक्ट्स को बखूबी पूरा किया. रोचक बात यह है कि संसद निर्माण का प्रोजेक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स ने एलएंडटी को पछाड़कर ही सितंबर, 2020 में हासिल किया था. कंपनी ने इसके लिए 861.90 करोड़ रुपये की बिडिंग की थी जबकि एलएंडटी ने 865 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. नई संसद के उद्घाटन के बाद कंपनी को ईएनआर का ग्लोबल बेस्ट प्रोजेक्ट्स अवार्ड भी मिला था. 


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बना रही टाटा प्रोजेक्ट्स


पिछले वित्त वर्ष में टाटा प्रोजेक्ट्स का रेवेन्यू 24 फीसदी बढ़कर 16948 करोड़ रुपये पहुंच गया था. कंपनी लगभग 220 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. उसके पास 48 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट हैं. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध घाटा 856 करोड़ रुपये रहा था. टाटा प्रोजेक्ट्स अभी तक देश में 30 प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है. इनमें संसद के अलावा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शामिल है. साथ ही कंपनी मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक, पुणे मेट्रो और मुंबई मेट्रो जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है. 


टाटा ग्रुप की हीरो कही जाती हैं दोनों कंपनियां


उधर, टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष में 1137 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का शुद्ध लाभ 150 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने लगभग 100 करोड़ रुपये का डिविडेंड भी बांटा था. टीसीई अयोध्या राम मंदिर के अलावा हाई स्पीड रेल और सिडको के प्रोजेक्ट्स से जड़ी हुई है. टाटा ग्रुप में इन दोनों कंपनियों को हीरो का दर्जा मिला हुआ है.


ये भी पढ़ें 


Ayodhya Ram Mandir: 30 दिसंबर को अयोध्या में पीएम मोदी, एयरपोर्ट - रेलवे स्टेशन के उद्घाटन समेत 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखायेंगे हरी झंडी