Rajiv Bajaj on EV: बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने शुक्रवार को ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) स्टार्टअप की बढ़ती संख्या और हाल के दिनों में कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं पर कटाक्ष किया और उनकी मैन्यूफैक्चरिंग प्रक्रियाओं पर सवाल उठाए. बजाज ऑटो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड के इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों का इलेक्ट्रिक वाहनों से कोई लेनादेना नहीं है, वे यह व्यवसाय करने की कोशिश कर रहे हैं.


राजीव बजाज ने इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप की बढ़ती संख्या पर कटाक्ष किया
बजाज ने आगे कहा, "जो बात मुझे सबसे ज्यादा चिंतित करती है वह उस माहौल के बारे में है, जिसने इस पूरी पागल भीड़ को बढ़ावा दिया है. जिन लोगों का ईवी से कोई लेनादेना नहीं है, वे इस व्यवसाय में आने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह तय किया जाना चाहिए. हो सकता है, सरकार में संबंधित अधिकारियों ने ईवी के लिए नियमों में ढील दी हो.’’ उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ हद तक प्रोत्साहनों के कारण भी हो सकता है. राजीव बजाज ने कहा, "मुद्दा आग ही नहीं है. यह (ऐसी घटनाएं) पेट्रोल और डीजल इंजन वाले वाहनों में भी हुई हैं. मुद्दा मैन्यूफैक्चरिंग की अंतर्निहित प्रक्रिया है."


नए प्लांट में 750 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करेगी बजाज ऑटो
राजीव बजाज ने अकुर्दी में अपने कंसोलिडेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के उद्घाटन के मौके पर कहा कि चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड और उसके विक्रेता साझेदार इस नए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में लगभग 750 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. कंपनी ने कहा कि 6.5 एकड़ भूमि में फैले पांच लाख यूनिट सालाना क्षमता वाले टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का लक्ष्य घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों की जरूरतों को पूरा करना है.


बजाज चेतक के ई-स्कूटर की बुकिंग बढ़ी
बजाज ने अक्टूबर 2019 में अपने प्रतिष्ठित चेतक स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में वापस पेश किया था. कंपनी ने कहा कि इस पेशकश के बाद से उसने 14,000 से अधिक चेतक ई-स्कूटर बेचे हैं, और 16,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल की हैं.


ये भी पढ़ें


Ad Guidelines: नहीं दिखा पाएंगे भ्रामक विज्ञापन, सरकार लाई गाइडलाइंस, सेरोगेट एड पर भी लगेगी रोक


IIP Data: औद्योगिक उत्पादन में जोरदार तेजी, मार्च के 1.9 फीसदी के मुकाबले अप्रैल में 7.1 फीसदी पर रही IIP