Radhika Merchant Profile : देश की बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Amabani) के घर में एक और खुशखबरी ने दस्तक दी है. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का 'रोका' हो गया है. दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. अनंत और राधिका के रोका सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में अनंत और राधिका का रोका हो गया है. जल्द ही उनकी शादी की तारीख भी आप सभी के सामने आ जाएगी. इस खबर के आने के साथ सभी लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर राधिका मर्चेंट कौन हैं? तो आपको इस खबर हम पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.


कौन है राधिका मर्चेंट (Who is Radhika Merchant)


राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ. राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी के बचपन की दोस्त हैं. वह देश की प्रमुख दवा कंपनी एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ और अरबपति उद्योगपति वीरेन मर्चेंट (Encore Healthcare Viren Merchant) की इकलौती बेटी हैं. उनकी मां का नाम शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) है.


मुकेश अंबानी ने रखी अरंगेत्रम सेरेमनी


राधिका को क्लासिकल डांस काफी पसंद है. उन्होंने 8 साल तक भरतनाट्यम की दीक्षा ली है. राधिका ने क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग मुंबई की श्री निभा आर्ट एकेडमी में गुरु भावना ठक्कर के अंडर पूरी की है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के लिए मई 2022 में अरंगेत्रम सेरेमनी भी होस्ट की थी. किसी भी शास्त्रीय संगीत के कलाकार के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी अहम होती है. ये शास्त्रीय संगीत की पहली स्टेज परफॉर्मेंस होती है.


स्विमिंग की शौक


राधिका मर्चेंट को स्विमिंग का काफी शौक है. इसके अलावा वह कई बार अपने दोस्तों के साथ ट्रेकिंग पर भी गई हैं. उन्हें पढ़ने का शौक है. इसके साथ वह एक एनिमल लवर भी हैं.


न्यू यॉर्क से की पढ़ाई


राधिका मर्चेंट की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने 2017 में न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट किया है. 


फैमिली बिजनेस किया ज्वॉइन 


राधिका अपनी एजुकेशन खत्म करने के बाद भारत लौटी आई. यहां आकर उन्होंने इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन और देसाई एंड दीवानजी जैसी फर्म में इंटर्नशिप शुरू की है. इसके बाद उन्होंने मुंबई की रीयल एस्टेट कंपनी इस्प्रवा में जूनियर सेल्स मैनेजर की नौकरी की है. हालांकि अभी राधिका ने अपना फैमिली बिजनेस ज्वॉइन कर रखा है.


2018 में वायरल हुई थी फोटो


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दोस्ती के बारे में लोगों को तब पता चला जब 2018 में सोशल मीडिया पर दोनों की एक फोटो जमकर वायरल हुई. ईशा अंबानी की सगाई के कुछ समय बाद आए इस फोटो को लेकर लोग कहने लगे थे कि उन्होंने गुपचुप राधिका से सगाई कर ली है. पर अनंत और राधिका की सगाई की तस्वीरें अब सामने आई हैं. वैसे भी राधिका को अक्सर अंबानी परिवार के कार्यक्रमों में देखा गया है.


जल्द होगी अनंत अंबानी - राधिका मर्चेंट शादी


बता दे कि रोका सेरेमनी के बाद अब दोनों की शादी होगी. मालूम हो कि आकाश अंबानी और श्लोका की शादी, बेटी ईशा अंबानी की शादी अंबानी परिवार ने बहुत ही धूमधाम से की थी. उम्मीद है कि अनंत और राधिका की शादी भी बेहद खास तरीके और धूमधाम से होगी.


ये भी पढ़ें-


श्रीनाथजी मंदिर में हुई अंबानी के बेटे अनंत और राधिका की सगाई