इंजीनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज भारतीय कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के ऊपर कतर में बड़ी कार्रवाई हुई है. कतर के टैक्स प्राधिकरणों ने एलएंडटी के ऊपर भारी-भरकम पेनल्टी लगाई है. यह पेनल्टी इनकम टैक्स से जुड़े मामले को लेकर है.


कंपनी ने दी ये जानकारी


लार्सन एंड टुब्रो ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई की जानकारी शेयर बाजारों को दी है. कंपनी ने बताया है कि कतर में उसे ऊपर दो पेनल्टी लगी हैं. एक पेनल्टी 111.31 करोड़ रुपये की है, जबकि दूसरी पेनल्टी 127.64 करोड़ रुपये की है. इस तरह दोनों को मिलाकर एलएंडटी के ऊपर कतर में 239 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई गई है. ये पेनल्टी अप्रैल 2016 से मार्च 2017 और अप्रैल 2017 से मार्च 2018 की अवधि के लिए हैं.


इस कारण लगी पेनल्टी


कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उसके ऊपर यह कार्रवाई इनकम टैक्स से जुड़े मामले को लेकर की गई है. कतर के टैक्स प्राधिकरणों का कहना है कि उन्होंने जो टैक्स एसेसमेंट किया था, कंपनी के द्वारा बताई गई इनकम से मैच नहीं करता है. कंपनी के द्वारा डिक्लेयर की गई इनकम और टैक्स डिपार्टमेंट के आकलन में इसी अंतर की वजह से टैक्स डिपार्टमेंट ने पेनल्टी लगाने का निर्णय लिया है.


पेनल्टी के खिलाफ कंपनी ने की अपील


कतर के टैक्स प्राधिकरणों के इस एक्शन को एलएंडटी ने अतार्किक और मनमाना बताया है. कंपनी ने कहा कि उसने पेनल्टी के खिलाफ अपील दायर की है. कंपनी के असेसमेंट और कतर में लागू कानूनों के हिसाब से कंपनी को इस बात का भरोसा है कि अपील के स्तर पर फैसला उसके पक्ष में आएगा. कंपनी ने इस बात को लेकर साफ-साफ मना किया है कि इस एक्शन से उसकी वित्तीय सेहत या परिचालन पर कोई फर्क पड़ने वाला है.


ऐसा है एलएंडटी का काम


आपको बता दें कि एलएंडटी की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग व कंस्ट्रक्शन कंपनियों में की जाती है. एलएंडटी अभी भारत व भारत से बाहर दर्जनों प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. सितंबर में समाप्त हुई तिमाही के दौरान एलएंडटी का कंसोलिडटेड रेवेन्यू 51 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था. कंपनी के रेवेन्यू में सितंबर तिमाही के दौरान साल दर साल आधार पर 19 फीसदी की तेजी आई थी.


ये भी पढ़ें: बड़े काम की हैं ये छोटी बचत योजनाएं, जान लीजिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स के ये शानदार फायदे!