Q1 Results: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो और इंफोसिस जैसी कई बड़ी टेक कंपनियों के साथ HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसी बैंकिंग सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियों ने भी अपनी पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है. सोमवार, 13 अगस्त 2025 को भारत पेट्रोलियम (BPCL), मुथूट फाइनेंस और IRCTC सहित 500 से अधिक कंपनियां अपने तिमाही नतीजे की घोषणा करेगी.
13 अगस्त को नतीजे जारी करने वाली कुछ कंपनियों के नाम
- आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड
- आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड
- एडोर वेल्डिंग लिमिटेड
- एंथम बायोसाइंसेज
- अवंती फीड्स लिमिटेड
- भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स लिमिटेड
- भारतीय इंटरनेशनल लिमिटेड
- भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- बीपीएल लिमिटेड
- ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड
- कॉर्पोरेट मर्चेंट बैंकर्स लिमिटेड
- सीएसबी बैंक लिमिटेड
- डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड
- इंजीनियर्स इंडिया
- ब्रेनबीज सॉल्यूशंस फर्स्टक्राई
- गोदरेज इंडस्ट्रीज
- हिंदुस्तान कॉपर
- इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड
- इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन
- जिंदल कैपिटल लिमिटेड
- जुबिलेंट फूडवर्क्स
- कल्पतरु
- कावेरी सीड कंपनी लिमिटेड
- कृष्णवीर फोर्ज लिमिटेड
- लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस
- संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल
- मुथूट फाइनेंस
- नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट
- फाइजर
- एसएबी इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- साम्ही होटल्स
- टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग
- टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स
- यूनाइटेड स्पिरिट्स
- विशाल मेगा मार्ट
- जेनिथ स्टील पाइप्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- जोडिएक क्लोदिंग कंपनी लिमिटेड
आज फोकस में रहेंगे ये शेयर
सुजलॉन एनर्जी
कारोबारी साल की पहली तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का नेट प्रॉफिट 7.3 परसेंट बढ़कर 324.32 करोड़ हो गया. कंपनी के टोटल इनकम में भी इजाफा हुआ है, जो 2,044.35 करोड़ से बढ़कर 3,165.19 करोड़ तक पहुंच गया है. EBITDA भी 370 करोड़ से बढ़कर 599 करोड़ हो गया है.
HAL
डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का मुनाफा पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले 3.7 परसेंट घटकर 1,383.77 करोड़ रह गया. हालांकि, रेवेन्यू में 10.8 परसेंट का उछाल आया है, जो 4,819.01 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. कंपनी की कुल आय पिछले साल के मुकाबले 9.5 परसेंट बढ़कर 5,566.10 करोड़ रही.
NSDL
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) को कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही में 89.62 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही से 15 परसेंट ज्यादा है. हालांकि, ऑपरेश्नल रेवेन्यू 8 परसेंट घटकर 312 करोड़ रह गया है. 6 अगस्त को शेयर बाजार में एंट्री होने के बाद यह NSDL की पहली आय रिपोर्ट है.
Honasa Consumer
Mamaearth की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 2.6 परसेंट की बढ़त के साथ 41.3 करोड़ ज्यादा मुनाफा कमाया. वहीं, रेवेन्यू भी 7.4 परसेंट बढ़कर 595.3 करोड़ रुपये हो गया. पर्सनल केयर ब्रांड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपने डिस्ट्रीब्यूशन का दायरा बढ़ा रही है.
जिंदल स्टील
जिंदल स्टील का नेट प्रॉफिट पहली तिमाही में 11.9 परसेंट उछलकर 1,496 करोड़ हो गया, लेकिन रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.7 परसेंट घटकर 12,294 करोड़ रह गया, जो एनालिस्ट के अनुमान से थोड़ा कम है.
ये भी पढ़ें:
इस एनर्जी कंपनी ने की ऐसी डील कि शेयर खरीदने की मची होड़, लगा 5 परसेंट का अपर सर्किट