PNB New Rules: पंजाब नेशनल बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी इस बैंक में अकाउंट है तो आज से नियमों में बड़ा बदलाव हो गया है. पीएनबी ने इस बदलाव में बारे में ग्राहकों को पहले ही ट्वीट करके जानकारी दी थी. आपको बता दें इस बदलाव का असर चेक पेमेंट करने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा. 


लागू हो गया पॉजिटिव पे सिस्टम
पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि 4 अप्रैल 2022 यानी आज से बैंक में पॉजिटिव पे सिस्टम प्रणाली अनिवार्य हो गई है. अगर कोई भी ग्राहक बैंक ब्रांच या फिर डिजिटल चैनल के जरिए ₹10 लाख या फिर उससे ऊपर के चेक जारी करता है तो उनके लिए PPS कंफर्मेशन जरूरी होगा.


पॉजिटिव पे सिस्टम क्या है?
बैंक ने ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी देते हुए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है. बैंक की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक अब 4 अप्रैल 2022 से बैंक ने चेक पेमेंट करने के लिए  पॉजिटिव पे सिस्टम को जरूरी कर दिया है. इस सिस्टम के जरिए अब 10 लाख का चेक जारी करने पर उसका डिजिटल या ब्रांच में वेरिफेकेशन जरूरी हो गया है.


टोल फ्री नंबर पर करें कॉल
बैंक की इस सुविधा के बारे में डिटेल में जानने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-180-2222 या 1800-103-2222 पर भी कॉल कर सकते हैं.


बैंकिंग फ्रॉड रोकने में मिलेगी मदद
आपको बता दें देशभर में तेजी से बढ़ रहे बैंकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए बैंक ने यह सुविधा शुरू की है. पॉजिटिव पे सिस्टम के जरिए जालसाजी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. वेरिफिकेशन के लिए फ्रॉड चेक की जानकारी बैंक और ग्राहक के पास आ जाएगी.


यह भी पढ़ें: 
Mustard Oil Price: खुशखबरी! सरसों का तेल हो गया सस्ता, चेक करें कितनी गिरी 1 लीटर की कीमत?


खत्म हो गया है गैस सिलेंडर, इन चार तरीकों से फटाफट घर बैठे करें बुकिंग