Prudent Corporate Advisory Services: प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड (Prudent Corporate Advisory Services) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय शाह ने करीब 34 करोड़ रुपये के 175,000 इक्विटी शेयर लगभग 650 लोगों में बांट दिए. इसमें प्रूडेंट और इसकी सब्सिडियरी कंपनियों के कर्मचारियों के अलावा, संजय शाह के पर्सनल स्टाफ और अन्य हेल्पर व ड्राइवर शामिल हैं.
बात सिर्फ शेयर ट्रांसफर करने की नहीं...
दरअसल, शाह ने कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं और इसी की खुशी में उन्होंने अपने कर्मचारियों को उपहार स्वरूप तोहफे में इक्विटी शेयर दिए हैं. बता दें कि शेयर का ट्रांसफर बिना किसी शर्त के किया गया है. DNA की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बारे में संजय शाह ने कहा, ''यह सिर्फ शेयर ट्रांसफर करने तक की बात नहीं है, बल्कि इसके जरिए मैं लोगों के प्रति दिल से अपना आभार जताता हूं, जो मेरे साथ खड़े रहे. सिर्फ कर्मचारी के तौर पर नहीं, बल्कि इस सफर में एक साथी के रूप में.'' संजय शाह ने इनकी वफादारी और योगदान को ही प्रूडेंट की सफलता का आधार बताया.
क्या करती है कंपनी?
संजय शाह की लीडरशिप में प्रूडेंट भारत में एक बड़े फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप के रूप में उभरा. फाइनेंशियल सेक्टर में टेक्नोलॉजी की भूमिका को हमेशा से ही जरूरी मानने वाले शाह ने भारत में म्यूचुअल फंड और फाइनेंशियल सर्विसेज के परिदृश्य को बदलने में मदद की. अपनी सफलता को कर्मचारियों व हेल्परों संग बांटने का उनका फैसला इस व्यवसायिक सफर में उनके समर्थन के लिए उनकी प्रशंसा को दर्शाता है. बता दें कि प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज देश की एक बड़ी रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस ग्रुप (बैंकों को छोड़कर) में से एक है, जो अपने क्लाइंट्स को अपने लक्ष्य के अनुरूप फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स या सर्विसेज प्रदान कर उनकी मदद करती है.
ये भी पढ़ें:
Ola Electric पर आई नई आफत, करोड़ों रुपये के पेमेंट डिफॉल्ट मामले में हुआ केस दर्ज