India Real Estate Sector: इस वर्ष नवरात्रि का  पर्व मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के प्रॉपर्टी मार्केट के लिए बेहद शानदार रहा है. नवरात्रि के दौरान मुंबई में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री बीते साल के मुकाबले 37.4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. हाउसिंग यूनिट्स के रजिट्रेशन में तेज उछाल के चलते राज्य सरकार के राजस्व में जोरदार उछाल देखने को मिला है. राज्य सरकार के खजाने में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन से कुल 435 करोड़ रुपये आये हैं.

  


नवरात्रि में हर दिन 510 यूनिट्स की रजिस्ट्री 


रियल एस्टेट कंसलटेंसी फर्म नाइट फ्रैंक (Knight Frank ) ने डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चले नवरात्रि के दौरान नौ दिनों में कुल 4594 प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हुई है जबकि बीते वर्ष के नवरात्रि के दौरान कुल 3343 हाउसिंग यूनिट्स की रजिस्ट्री देखने को मिली थी. नवरात्रि के दौरान हर दिन 510 हाउसिंग यूनिट्स की रजिस्ट्री हुई जो बीते साल 371 यूनिट्स की औसतन हर दिन रजिस्ट्री देखने को मिली थी. 


नवरात्रि में रजिस्ट्री ने पकड़ी रफ्तार 


नाईट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन शिशिर बैजल ने कहा, अक्टूबर के पहले 14 दिनों में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन का वॉल्यूम शांत पड़ा था. होमबायर्स श्राद्ध के दौरान प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन से कतराते हैं. लेकिन जैसे ही नवरात्रि के त्योहारों की शुरूआत हुई प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में तेज उछाल देखने को मिला है. 2022 के नवरात्रि से बेहतर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के आंकड़ा 2023 में देखा गया है.  


फेस्टिव सीजन शानदार रहने का आसार 


रियल एस्टेट सेक्टर के जानकारों का मानना है कि इस पूरे फेस्टिव सीजन के दौरान प्रॉपर्टी की सेल्स से लेकर रजिस्ट्री के आंकड़े शानदार रहने वाले हैं. महंगे होम लोन और प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल के बावजूद हाउसिंग डिमांड जबरदस्त नजर आ रही है. 


2023 में रिकॉर्ड घरें बिकने की उम्मीद


सीबीआरई के डेटा के मुताबिक 2023 में 2022 के मुकाबले 97 फीसदी ज्यादा हाउसिंग यूनिट्स के सेल्स का अनुमान है. 2022 में कुल 3.12 लाख घर बिके थे. 


ये भी पढें 


Cello World IPO: 30 अक्टूबर को खुल रहा है 1900 करोड़ रुपये का आईपीओ, कंपनी ने तय किया इतना प्राइस बैंड