Public Provident Fund: भारत सरकार देश के हर वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. इनमें से कई स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) है जिसमें निवेश करने पर आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. वित्त वर्ष 2022-23 खत्म होने को आ गया है. ऐसे में अगर आपने अभी तक टैक्स प्लानिंग (Tax Planning) नहीं की है तो जरूर कर लें. अगर आप किसी ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको तगड़े रिटर्न के साथ ही टैक्स छूट का लाभ भी मिले तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund Scheme) आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. यह एक सरकारी स्कीम (Government Scheme) है जिसमें आपको सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी मिलती है. इस स्कीम के तहत आप पोस्ट ऑफिस समेत किसी भी सरकारी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं. हम आपको इस स्कीम के पूरे डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


जानिए पीपीएफ खाता खोलने की पात्रता


पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है अगर उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है. वहीं 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों का भी पीपीएफ खाता खुलवाया जा सकता है, लेकिन माता-पिता की देखरेख में. एक व्यक्ति केवल एक ही पीपीएफ खाता खुलवा सकता है. इस खाते को 15 साल की अवधि के लिए खोला जा सकता है. इसमें आप एक वित्त वर्ष में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.


जानें ब्याज दर और टैक्स छूट के डिटेल्स


पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करने पर आपको हर साल 7.1 फीसदी की कंपाउंडिंग ब्याज दर मिलता है. इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है कि आपको टैक्स छूट का फायदा भी मिल सकता है. इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत आपको एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है. इसके साथ ही इस स्कीम पर मिलने वाले ब्याज पर आपको किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा.


आसानी से मिलेगा लोन


पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के तहत जमा पैसों पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है. लोन की सुविधा आप पीपीएफ खाता खुलवाने के तीन साल के बाद से ले सकते हैं. पीपीएफ खाता में जमा पूरी राशि का 75 फीसदी तक आपको लोन के रूप में मिल सकता है. ध्यान रखें कि पीपीएफ की ब्याज दरों का केंद्र सरकार हर तिमाही के समीक्षा करती है. 


ये भी पढ़ें-


Income Tax Rules: बजट में टैक्स स्लैब में हुआ बदलाव, कितनी बार नए और पुराने टैक्स रिजीम को कर सकते हैं चेंज? जानें