PPF Calculator: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेशकों के लिए एक सुरक्षित के साथ बेहतर रिटर्न देने वाली निवेश योजना है. पीपीएफ ( Public Provident Fund) में निवेश बाजार के उतार चढ़ाव से बेअसर है. इसमें निवेश पर टैक्स बेनेफिट्स ( Tax Benefits) मिलता है. इतना ही नहीं निवेश पर मिलने वाले ब्याज की रकम और मेच्योरिटी अमाउंट पर भी कोई टैक्स नहीं चुकाना होता है. आप पीपीएफ जमा पर धारा 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं. इसमें मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट भी टैक्स-फ्री है. PPF में निवेश पर सरकार गारंटी देती है. इसलिए निवेशकों के लिए इसमें जोखिम ना के बराबर होता है. पीपीएफ खाते में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं जो कि मासिक या सालाना आधार पर किया जा सकता है. पीपीएफ में निवेश कर आप लंबी अवधि में अपने लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.
1 जुलाई से पीपीएफ पर ब्याज दरें बढ़ना तयपीपीएफ में 500 रुपये ले लेकर 1.5 लाख रुपये तक आप सलाना निवेश कर सकते हैं. मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है. लेकिन आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद जब सभी बैंक एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं तो माना जा रहा 1 जुलाई 2022 से जब सरकार बचत योजनाओं के ब्याज दरों की समीक्षा करेगी तो पीपीएफ के ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है. वैसे भी पीपीएफ पर मिलने वाला 7.1 फीसदी ब्याज कई बैंकों के एफडी रेट से ज्यादा है. हालांकि 2015-16 में पीपीएफ पर 8.7 फीसदी ब्याज मिला करता था. उस लेवल से निवेशकों को नुकसान है लेकिन अब ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद है. पीपीएफ अकाउंट में निवेशक 15 वर्षों तक लगातार निवेश कर सकते हैं. और अगर निवेशक को पैसे की आवश्यकता नहीं है तो वो पांच पांच साल के ब्लॉक अवधि के आधार पर अपने पीपीएफ अकाउंट को 15 साल के बाद एक्सटेंड भी कर सकते हैं. इसके लिए पीपीएफ अकाउंट सबमिशन फॉर्म भरना होगा.
कैसे बना सकते हैं एक करोड़ रुपयेअगर आप अपने पीपीएफ अकाउंट में हर वर्ष 150000 रुपये ( डेढ़ लाख रुपये) निवेश करते हैं. अगर आप 25 वर्ष के आयु के हैं और 50 साल के आयु तक यानि अगले 25 वर्षों तक पीपीएफ अकाउंट में सलाना डेढ़ लाख रुपये का निवेश जारी रखते हैं 25 सालों बाद पीपीएफ के मैच्योरिटी पर यानि जब आप 50 वर्ष के आयु के हो जायेंगे तो आपको 1.03 करोड़ रुपये मिलेंगे. आपने कुल निवेश किया 37.50 लाख रुपये के निवेश पर आपको 65.58 लाख रुपये ब्याज के रुप में मिलेंगे. ये रकम पूरी तरह टैक्स फ्री होगा. अगर आप 35 साल तक सलाना डेढ़ लाख रुपये का निवश अगले 35 साल यानि अपने 60 साल के उम्र होने तक जारी रखते हैं तो आपको कुल 2.27 करोड़ रुपये मिलेंगे. जिसमें 52,50,000 रुपये आपका निवेश होगा जिसपर 1,74,47,857 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे जिस पर कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा.
ये भी पढ़ें
High Airfare: महंगे हवाई ईंधन का असर, 6 महीने में 51 फीसदी तक महंगा हुआ हवाई किराया
Price Hike: जानिए, बीते सात दिनों में महंगे गैस कनेक्शन के अलावा क्या-क्या हुआ महंगा?