Post Office Schemes Gives More Return: पिछले कुछ समय में केंद्रीय बैंक (Reserve Bank of India) ने रेपो रेट में दो बार बढ़ोतरी का फैसला किया है. इसके बाद से ही लगातार सभी बैंकों ने अपने एफडी (Fixed Deposit Scheme) और सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Bank Account) पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. देश के बड़े बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), HDFC बैंक, एक्सिस बैंक (Axis Bank) , आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) आदि कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद भी पोस्ट ऑफिस स्कीम्स के मुकाबले ग्राहकों को बैंक से उतना रिटर्न नहीं मिल रहा है.


पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स जैसे सीनियर सिटीजन स्कीम, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना आदि कई तरह की योजनाएं हैं जो ग्राहकों को बैंक एफडी से कहीं ज्यादा रिटर्न देती है. बैंक में आमतौर पर ग्राहकों को 3 प्रतिशत से लेकर 6 प्रतिशत तक की ब्याज दर एफडी पर ऑफर कर रहे हैं. वहीं सीनियर सिटीजन स्कीम, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीमों में कहीं ज्यादा रिटर्न मिलता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स पर निवेश करने पर आपको कितना रिटर्न मिलता है-


1. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) यानी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस की एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. इसमें निवेश करने पर आपको बैंक एफडी से कहीं ज्यादा रिटर्न मिलता है. इस योजना के तहत ग्राहकों को 7.4% का रिटर्न मिलता है. 60 वर्ष से अधिक के नागरिक और 55 साल के ऊपर के नागरिक जिन्होंने VRS लिया है वह इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपको 5 साल के लिए 15 लाख रुपये तक का अधिकतम निवेश कर सकते हैं. वहीं मिनिमम 1,000 रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स छूट का लाभ मिलता है.


2. पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (PPF)
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund) एक लॉग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमें आप 15 सालों तक के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आप सालाना 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशकों को 7.1% का रिटर्न मिलता है और इसके साथ ही इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट भी मिलती है. यह रिटर्न किसी भी बैंक एफडी रिटर्न से कहीं ज्यादा है.


3. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाली एक शानदार स्कीम हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको बैंक एफडी से कहीं ज्यादा रिटर्न मिल सकता हैं. अगर आप बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए पैसे निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना एक शानदार ऑप्शन है. इस स्कीम में आप साला 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम पर आपको 7.6% का रिटर्न सालाना के आधार पर मिलता है. 


ये भी पढ़ें-


Railway Update: आज रेलवे ने किया कुल 169 ट्रेनों को कैंसिल, स्टेशन निकलने से पहले जरूर चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस


Rupee Vs Dollar: रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर पर आया, शुरुआती कारोबार में 78.87 ₹ प्रति डॉलर तक गिरा