Post Office e-Passbook: बदलते वक्त के साथ ही इंवेस्टमेंट के कई तरह के ऑप्शन आ चुके हैं, लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोग एलआईसी (LIC), बैंक एफडी या पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) में निवेश करना पसंद करते हैं. पोस्ट ऑफिस में निवेश करने पर आपके पैसे मार्केट के रिस्क से दूर रहते हैं और यह आपको बेहतर रिटर्न देने में भी मदद करता हैं. अगर आपने पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश कर रखा है तो यह खबर आपके मतलब की है. अब आप बिना मोबाइल या नेट बैंकिंग के भी पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग खाते (Small Saving Account) की पूरी जानकारी ले सकते हैं. क्योंकि पोस्ट ऑफिस ने स्मॉल सेविंग अकाउंट्स के लिए ई-पासबुक फीचर (Post Office e-Passbook) लॉन्च किया है.


इस ई-पासबुक फीचर के जरिए आप किसी भी स्मॉल सेविंग खाते के बैलेंस की जानकारी कुछ ही मिनटों में ले सकते हैं. इस मामले पर पोस्ट ऑफिस ने एक नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी है कि लोगों के बेहतर सुविधा देने के लिए पोस्ट ऑफिस ने यह फैसला लिया है. यह फैसिलिटी पूरी तरह से निशुल्क होगी यानी आपको इसके लिए अलग से पैसे देने की जरूरत नहीं है. नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक पोस्ट ऑफिस के ग्राहक अब पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना जैसे छोटी बचत योजनाओं के अकाउंट की जानकारी ई-पासबुक के जरिए ले सकते हैं. आइए जानते ई-पासबुक के तहत आपको कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी और आप इसे बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं-


e-passbook के जरिए कस्टमर्स को मिलेगी यह सुविधाएं-
आप ई-पासबुक के जरिए आसानी से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप मिनी स्टेटमेंट को अपनी जरूरत के अनुसार डाउनलोड भी कर सकते हैं. यह PDF पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड होगा. आप स्मॉल सेविंग स्कीम्स जैसे SSY, PPF, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट आदि का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस मिनी स्टेटमेंट में आखिरी के 10 ट्रांजैक्शन शामिल होंगे.


इस तरह जारी होगा पोस्ट ऑफिस के स्मॉल सेविंग खाते का ई-पासबुक-
1. इसके लिए सबसे पहले आप  indiapost.gov.in या ippbonline.com पर क्लिक करें.
2. यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा फिल करके लॉगइन करें.
3. इसके बाद यहां ई-पासबुक का ऑप्शन चुनें.
4. इसके बाद अपना स्‍कीम टाइप, अकाउंट नंबर, Registered Mobile Number और कैप्चा कोड फिल कर दें.
5. फिर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
6. कुछ ही मिनटों में आपके सामने छोटे बचत खाते का अकाउंट स्टेटमेंट खुल जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


Stock Market Closing: IT और बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार