Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की तरफ से देश के करोड़ों ग्राहकों के लिए कई खास स्कीम चलाई जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आप हर दिन 50 रुपये जमा करके पूरे 35 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं. यानी आपको हर महीने सिर्फ 1500 रुपये की बचत करनी होगी. इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme) है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे 35 लाख रुपये पा सकते हैं-
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojana)
- यह एक तरह की बीमा योजना है.
- 19 से 55 साल का कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम को ले सकता है.
- इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये है.
- इसके अलावा अधिकतम राशि की बात करें तो यह 10 लाख रुपये है.
- इस योजना में आप प्रीमियम राशि का पेमेंट- मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर कर सकते हैं.
- इसके अलावा प्रीमियम के पेमेंट पर 30 दिन की छूट मिलेगी.
31 से 35 लाख तक का मिलता है फायदाआपको बता दें इस स्कीम में आपको 31 से 35 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा. इस स्कीम के तहत आप लोन भी ले सकते हैं. इसके अलावा लाइफ इंश्योरेंस का भी फायदा मिलता है, लेकिन आप पॉलिसी खरीदने के 4 साल के बाद ही लोन लिया जा सकता है.
कैसे मिलेगा 35 लाखअगर आप इस स्कीम में 19 साल से निवेश करना शुरू करते हैं और 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदते हैं तो आप 55 साल के लिए मंथली प्रीमियम 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा.
- 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.
- 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.
- 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा.
सरेंडर का भी है ऑप्शनइसके अलावा ग्राहक 3 साल बाद इस पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं. इस पॉलिसी को इंडिया पोस्ट से ले सकते हैं. इसमें ग्राहकों को बोनस की सुविधा भी मिलती है. ग्राहकों को 65 रुपये प्रति 1000 रुपये का आश्वासन दिया था.
यह भी पढ़ें:
Gold Price: 2 दिन में 1000 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी तेजी, चेक करें Latest Rates
Ration Card: अगर डीलर आपको भी दे रहे कम राशन तो इन नंबरों पर करें शिकायत, मिलेगा पूरा गेहूं-चावल