Post Office Fixed Deposit Rules: पोस्ट ऑफिस कई तरह की बचत योजनाएं पेश करता रहता है. एक ऐसी ही स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम या टाइम डिपॉजिट स्कीम. हाल ही वित्त मंत्रालय ने पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में बड़े बदलाव किए हैं. इसके लिए मंत्रालय द्वारा 7 नवंबर, 2023 को एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इसके अनुसार पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में प्री मैच्योर विड्रॉल के नियम में बड़े बदलाव हुए हैं. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट या एफडी स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इस स्कीम के बदले हुए नियम के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम के प्री-मैच्योर विड्रॉल नियम में हुआ बदलाव


वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 10 नवंबर, 2023 के बाद पांच साल की एफडी स्कीम में अब चार साल की अवधि से पहले प्रीमैच्योर विड्रॉल नहीं किया जा सकता है, यानी 5 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी की प्रीमैच्योर निकासी अब केवल 4 साल के टेन्योर के बाद की जाएगी. इसके अलावा एक साल, दो साल और तीन साल की एफडी स्कीम में निवेश करने पर आपको अगर निवेश के 6 महीने से लेकर 1 साल के भीतर पैसे विड्रॉल करते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते की ब्याज दर का ही लाभ मिलेगा जो एफडी स्कीम से बहुत कम होगा.


वहीं अगर आप दो और तीन साल की एफडी स्कीम में निवेश करने के 1 साल के बाद पैसे विड्रॉ करते हैं तो आपको एफडी की तय ब्याज दर से 2 फीसदी कम ब्याज का लाभ मिलेगा. वहीं अगर आप पांच साल की एफडी स्कीम में चार साल के बाद और पांच साल से पहले की अवधि के बीच में आपको पोस्ट ऑफिस की सेविंग खाते के हिसाब से ब्याज दर का लाभ मिलेगा.


क्या है पोस्ट ऑफिस के पुराने विड्रॉल रूल्स?


गौरतलब है कि नियमों के अनुसार 10 नवंबर, 2023 से पहले खोले गए पोस्ट ऑफिस एफडी खाते पर पुराने नियम ही लागू होंगे. 9 नवंबर तक खोले गए आपके पोस्ट ऑफिस की एफडी खाते में छह महीने तक निकासी की कोई सुविधा मौजूद नहीं है. ऐसे में पुराने नियमों के अनुसार निवेश के छह महीने के भीतर निकासी की कोई सुविधा मौजूद नहीं है. 


वहीं छह महीने के बाद एक साल, दो साल, तीन साल या पांच साल की अवधि पूरी होने से पहले प्री मैच्योर विड्रॉल करने पर आपको जमा राशि के महीने के हिसाब से केवल सेविंग खाते के ब्याज दर का लाभ मिलेगा. वहीं अगर आप पांच साल की एफडी स्कीम में चार साल के बाद प्री मैच्योर विड्रॉल करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको तीन साल की एफडी स्कीम का लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


Gold Price Today: शादियों के सीजन में लगातार बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम, जानें आपके शहर में क्या है आज गोल्ड का रेट