Post Office Time Deposit Scheme: आज भी भारत में एक बड़ी आबादी है जो सुरक्षित निवेश ऑप्शन की तलाश करती हैं. भारतीय डाक निवेशकों को कई तरह की स्कीम लाता रहता है जिसमें निवेश करके आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. ऐसी ही एक स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Post Office Time Deposit Account). इसे पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Post FD Scheme) भी कहते हैं. यह बैंक की एफडी स्कीम की तरह होती है जिसमें पैसे को एक निश्चित समय के लिए निवेश कर दिया जाता है और बाद में आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में केवल भारत के नागरिक निवेश कर सकते हैं.


पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम के डिटेल्स यहां जानें



  • इस स्कीम में आप कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम निवेश की कोई राशि तय नहीं की गई है.

  • इस स्कीम में आप अकेले या ज्वाइंट खाता (Joint Account) खोल सकते हैं.ज्वाइंट खाते दो या तीन लोग मिलकर खोल सकते हैं.

  • इस स्कीम में 10 साल से अधिक का व्यक्ति निवेश कर सकता है लेकिन, ध्यान रखें कि नाबालिक बच्चे का खाता अपने माता-पिता की देखरेख में खुलेगा.

  • इस स्कीम में आप पैसे 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं.

  • पांच साल के लिए एफडी स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स (Income Tax Rebate) की धारा 80C के तहत छूट मिलती है.

  • इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में विजिट करके खाता खुलवा सकते हैं.  


पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम पर मिलेगा इतना रिटर्न



  • 1 साल की एफडी स्कीम पर मिलेगा 5.5%

  • 2 साल की एफडी स्कीम पर मिलेगा 5.5%

  • 3 साल की एफडी स्कीम पर मिलेगा 5.5%

  • 5 साल की एफडी स्कीम पर मिलेगा 6.7%


समय से पहले की जा सकती है निकासी


पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में पैसे निवेश करने बाद आपको अगर अचानक जरूरत पड़ जाती है तो आप इन पैसों को निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए पोस्ट ऑफिस ने प्री-मैच्योरिटी विड्रॉल के कुछ नियम तय किए हैं. निवेश के 6 महीने के अंदर आपको निकासी की परमिशन नहीं मिलती है. वहीं 6 से 12 महीने के बीच रकम की निकासी पर आपको सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज मिलेगा. वहीं 2, 3 या 5 साल से पहले खाते से पैसों की निकास करते हैं तो आपके कुल ब्याज में से 2% राशि काट ली जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Ayushman Bharat Yojana: मुफ्त में 5 लाख तक का इलाज करवाने के लिए जरूर बनवाएं आयुष्मान कार्ड! जानें आवेदन का तरीका


Insurance Policy: बैंक लॉकर में रखें ज्वेलरी की नहीं रहेगी चिंता! गहने चोरी होने पर मिलेगा इंश्योरेंस कवर का लाभ, जानिए डिटेल्स