Buy Now Pay Later In India : देशभर में फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो गई है, ऐसे में अगर आपके पास पैसे का इंतजाम नहीं है, साथ ही आपकी जेब अभी शॉपिंग करने से मना कर रही है. तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. आपको बता दें कि कई कंपनियां ‘बाय नाउ पे लेटर’ (Buy Now Pay Later- BNPL) की सुविधा दे रही हैं. हम आपको इसके लाभ के बारे में बताने जा रहे है. 

क्या है Buy Now Pay LaterBuy Now Pay Later कॉन्सेप्ट तेजी से इंटरनेट की दुनिया में लोकप्रिय हो रहा है. इस इंटरेस्ट फ्री लोन सुविधा के तहत आप कोई भी सामान खरीदते हैं और कुछ दिनों बाद कीमत चुकाते हैं यानी री-पेमेंट (re-payment) करते हैं. 

क्या है Paytm Postpaid डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम (Paytm) भी बाय नाउ पे लेटर की सुविधा दे रही है. कंपनी की इस सर्विस का नाम पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) है. अगर इस फेस्टिव सीजन आपका जेब खाली हो गया है तो पेटीएम पोस्टपेड की क्रेडिट लिमिट के साथ शॉपिंग कर सकते हैं और उसका रीपेमेंट अगले महीने कर सकते हैं. पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का यूज आप पेटीएम ऐप पर रिचार्ज, बिल पेमेंट या शॉपिंग आदि में कर सकते हैं. पेटीएम पोस्टपेड के यूजर्स अपने आसपास किराना स्टोर पर जाकर खरीदारी भी कर सकते हैं.

Paytm Postpaid के 3 वेरिएंट ऑफर आपको बता दें कि Paytm Postpaid कंपनी के 3 वेरिएंट्स ऑफर चल रहे है. इसके तीन वेरिएंट- Lite, Delite और Elite हैं. पोस्टपेड लाइट में 20,000 रुपये तक की सीमा है जिसके साथ कन्वीनियंस फी मासिक बिल में जुड़ेगा. पोस्टपेड डिलाइट और पोस्टपेड एलीट 20,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक मासिक क्रेडिट लिमिट के साथ आ रहे हैं. इनमें किसी भी तरह का कन्वीनियंस फी नहीं है.

ये स्टेप करें फॉलो 

  • आप Paytm Postpaid Service को एक्टिवेट करने के लिए ये स्टेप फॉलो कर सकते हैं.
  • पेटीएम अकाउंट में लॉग इन करें और सर्च आइकन पर My Paytm Postpaid टाइप करें.
  • इसके बाद Paytm Postpaid आइकन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद केवाईसी (KYC) पूरी करें. केवाईसी की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है.
  • KYC की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी Paytm Postpaid Service एक्टिवेट हो जाएगी.

 

ये भी पढ़ें- 

Bonus Share 2022: इस कंपनी ने दिया 600 फीसदी रिटर्न, अब इन्वेस्टर को मिलेगा 1 पर 2 बोनस शेयर