PNB Hikes FD Rates: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने एक केवल 48 घंटे के अंदर दो बार अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट्स रेट्स (PNB FD Rates) में बदलाव किया है. बैंक ने एक बार फिर 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट्स पर ब्याज दर में इजाफे का ऐलान किया है. यह नई दरें 19 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है. इससे पहले बैंक ने 17 अगस्त 2022 को अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी.


बैंक ने अलग-अलग अवधि की ब्याज दर पर 5 से 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 6.10% तक का रिटर्न दे रहा है. यह ब्याज दर 405 दिन की एफडी पर मिल रहा है. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी के कारण सभी बैंक अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी कर रहे हैं. फिलहाल रेपो रेट 5.40% है (RBI Repo Rate).


सीनियर सिटीजन को मिल रहा 0.50% अधिक ब्याज दर
बैंक वरिष्ट नागरिकों को 0.50% ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रही है. ऐसे में 405 दिन की एफडी पर NB ने बढ़ाई को 6.60% का रिटर्न मिलेगा. वहीं बैंक के कर्मचारियों और रिटायर कर्मचारियों को 1.% ज्यादा ब्याज दर बैंक ऑफर करता है. ऐसे में पीएनबी कर्मचारियों 405 दिन की एफडी पर 7.10% और रिटायर कर्मचारियों को 7.60% का रिटर्न मिलता है. अगर आप भी बैंक में एफडी (FD) करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बैंक के द्वारा अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलता है यह ब्याज-



  • 7 दिन से 14 दिन तक – 3.00%

  • 15 दिन से 29 दिन तक – 3.00%

  • 30 दिन से 45 दिन तक – 3.00%

  • 46 दिन से 90 दिन तक - 3.25%

  • 91 दिन से 179 दिन तक – 4.00%

  • 180 दिन से 270 दिन तक – 4.50%

  • 180 दिन से 270 दिन तक – 4.50%

  • 271 दिन से 1 साल से कम तक – 4.50%

  • 1 साल-5.50%

  • 1 साल से 404 दिन-5.50%

  • 405 दिन-6.10%

  • 406 दिन से 2 साल-5.50%

  • 2 से 3 साल के बीच-5.60%

  • 3 से 5 साल के बीच-5.75%

  • 5 से 10 साल-5.65%

  • 1111 दिन की एफडी-5.75%


PNB उत्तम का एफडी रेट्स-
इसके अलावा पीएनबी ने उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (PNB Uttam FD Rates) में भी बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 91 दिन से लेकर 1111 दिन तक की एफडी पर 4.05% से लेकर 6.15% तक का ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है.



  • 91-179 दिन -4.05%

  • 180-270 दिन-4.55%

  • 271-1 साल से कम-4.55%

  • 1 साल-5.55%

  • 1 साल से 404 दिन-5.50%

  • 405 दिन-6.15%

  • 406 दिन से 2 साल-5.55%

  • 2 से 3 साल के बीच-5.65%

  • 3 से 5 साल के बीच-5.80%

  • 5 से 10 साल-5.70%

  • 1111 दिन की एफडी-5.80%


ये भी पढ़ें-


Akasa Air: अकासा एयर ने बेंगलुरु-मुंबई रूट पर शुरू की कमर्शियल फ्लाइट सर्विस, आगे और भी बढ़ेंगे रूट्स


Compnay Fires Workers: इस कंपनी से 5500 कर्मचारियों को निकाला बाहर, बड़ी संख्या में हुई छंटनी