Punjab National Bank RTGS-NEFT Charges: देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. अब बैंक की कुछ सर्विस का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को ज्यादा पैसे का भुगतान करना पड़ेगा. बैंक ने अपनी जरूरी सर्विसेज NEFT (National Electronic Fund Transfer) और RTGS (Real Time Gross Settlement) पर लगने वाले चार्ज में बढ़ोतरी की है. बैंक की यह बढ़ोतरी 20 मई 2022 से लागू हो चुकी है.


बैंक के इस फैसले का असर बैंक के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा. अब उन्हें ऑनलाइन मनी ट्रांसफर (Online Money Transfer) करने पर ज्यादा से ज्यादा शुल्क देना होगा. अगर आप भी पीएनबी (PNB) के इन ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आपको कितना शुल्क अब चुकाना होगा. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


RTGS पर देना होगा इतना शुल्क
आपको बता दें कि ग्राहको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड (Online) से RTGS सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. अब बैंक ऑनलाइन RTGS पर 24 रुपये और ऑफलाइन RTGS पर 24.50 रुपये शुल्क लेगा. पहले बैंक द्वारा केवल 20 रुपये RTGS शुल्क लिया जाता था. वहीं 5 लाख रुपये से अधिक के RTGS पर पहले आपको 40 रुपये शुल्क देना होता था. अब आपको 49.50 ऑफलाइन मोड (Offline Mode) पर और 49 रुपये ऑनलाइन मोड पर देना होगा.


NEFT पर देना होगा इतना शुल्क
बैंक ने अपने RTGS के नियमों में भी बदलाव कर दिया है. अगर आप पीएनबी के सेविंग खाताधारक (Saving Account) हैं तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं पीएनबी के सेविंग अकाउंट में NEFT के पैसे ट्रांसफर करने के बजाय और लेन देन पर आपको शुल्क देना होगा. 10 हजार रुपये से अधिक के NEFT पर आपको 2 रुपये के बजाय 2.25 रुपये देने होंगे. वहीं ऑनलाइन मोड पर 1.75 रुपये देना होगा. 


वहीं 10 हजार रुपये से अधिक और 1 लाख रुपये के लेन देन तक आपको 4 रुपये के बजाय 4.75  रुपये ऑफलाइन मोड पर और 4.25 रुपये ऑनलाइन मोड पर देना होगा. वहीं 1 से 2 लाख रुपये पर 14 रुपये के बजाय 14.75 लाख रुपये और ऑनलाइन लेन देन पर 14.25 रुपये का शुल्क देना पड़ता है. वहीं 2 लाख रुपये से अधिक के NEFT पर आपको 24.75 लाख रुपये का शुल्क देना होगा.


ये भी पढ़ें-


Business Idea: भारतीय रेलवे के साथ मिलकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी ढेर सारी कमाई


SBI Credit Card: एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए बड़ी खबर! SBI कार्ड से शॉपिंग करने पर मिलेंगे कई फायदे, जानें सभी डिटेल्स