PN Gadgil Jewellers: देश की दिग्गज ज्वेलर कंपनियों में शुमार की जाने वाली पीएन गाडगिल ज्वेलर्स (PN Gadgil Jewellers) ने अपना आईपीओ लाने का फैसला किया है. कंपनी का यह आईपीओ लगभग 1100 करोड़ रुपये का होगा. आईपीओ लाने के लिए पीएन गाडगिल ज्वेलर्स ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं. इस आईपीओ में लगभग 850 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा लगभग 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए दिए जाएंगे. 


12 नए स्टोर खोलना चाहती है कंपनी 


सेबी को दिए गए पेपर्स के अनुसार, कंपनी के प्रमोटर एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा अपनी हिस्सेदारी 250 करोड़ रुपये में बेची जाएगी. आईपीओ से आने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोलने पर करेगी. इसके अलावा कंपनी का कर्ज कम करने में भी इसका इस्तेमाल होगा. बचे हुए पैसे को सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों की पूर्ती के लिए खर्च किया जाएगा. इस इश्यू के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और बीओबी कैपिटल मार्केट को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.


महाराष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी ज्वेलरी कंपनी


पीएन गाडगिल ज्वेलर्स को महाराष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी ज्वेलरी कंपनी माना जाता है. इसके बीआईएस रजिस्टर्ड स्टोर राज्य के कई शहरों में फैले हैं. यह देश की तेजी से बढ़ती ज्वेलरी कंपनियों में शुमार की जाती है. वित्त वर्ष 2021 से 2023 के बीच कंपनी का एबिटा 56.50 फीसदी बढ़ा है. इस कंपनी का प्रति स्क्वायर फीट रेवेन्यू भी देश की बड़ी ज्वेलरी कंपनियों के टक्कर का है. 


माधुरी दीक्षित हैं कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर


कंपनी ने 31 दिसंबर, 2023 तक कुल 33 स्टोर खोल लिए थे. इनमें से 32 स्टोर महाराष्ट्र के 18 शहरों और गोवा में हैं. इसके अलावा कंपनी का एक स्टोर अमेरिका में भी खुला है. मार्च, 2022 में कंपनी ने पीएनजी ज्वेलर्स के नाम से मोबाइल एप भी शुरू किया था. इस मोबाइल एप की मदद से कंपनी के कस्टमर्स को नई डिजाइन और कलेक्शन की जानकारी मिलती रहती है. कंपनी ने माधुरी दीक्षित को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.


ये भी पढ़ें 


Tax Saving Tips: टैक्स बचाने का आखिरी मौका, 31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम