PM Svanidhi Scheme: कोरोना महामारी (Covid-19)  के कारण देश के गरीब वर्ग को बहुत नुकसान पहुंचा और लाखों लोगों को रोजगार खत्म हो गए हैं. इसमें एक बड़ा हिस्सा रेहड़ी-पटरी (Street Vendors) वाले लोगों का है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई बार लॉकडाउन का सहारा लिया. ऐसे में रोज कमाने और खाने वाले लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.


ऐसे में केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों की मदद के लिए और उन्हें दोबारा अपना काम शुरू करने के लिए 'पीएम स्वनिधि योजना' (PM Svanidhi Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना के लिए सरकार सड़क किनारे दुकान लगाने वालों और छोटे व्यापारियों को 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक के लोन की सुविधा देती है.


बिना किसी गारंटी के मिलता है लोन


'पीएम स्वनिधि योजना' के तहत मिलने वाले लोन में किसी तरह के लोन गारंटी की जरूरत नहीं होती है. यह एक कोलेट्रल फ्री लोन (Collateral Free Loan) यानी बिना गारंटी के फ्री बिजनेस लोन है. ऐसे में यह स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक शानदार स्कीम साबित हो रही है. इस लोन को स्ट्रीट वेंडर्स अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बार-बार ले सकते हैं. सबसे पहली बार में आपको 10,000 रुपये का लोन मिलता है. इस लोन का भुगतान आप हर महीने कर सकते हैं.


लोन को चुकाने के लिए मिलता है इतना वक्त


बता दें कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस खास योजना में स्ट्रीट वेंडर्स को लोन (Loan for Street Vendors) चुकाने के लिए पर्याप्त समय मिलता है. आप एक बार लोन लेने के बाद उसे 12 महीने यानी 1 साल में चुका सकते हैं. आप चाहें तो हर महीने की किस्त में इस लोन का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड आवश्यक रूप से होना चाहिए.


पीएम स्वनिधि योजना के आवेदन का प्रोसेस



  • इस योजना के लिए आप किसी सरकारी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

  • आप बैंक में जाकर पीएम स्वनिधि योजना का फॉर्म फिर करें.

  • इसके साथ आधार की कॉपी दें.

  • इसके बाद बैंक आपके लोन को अप्रूव कर देगा.

  • आपको किस्तों में लोन के पैसे मिल जाएंगे. 


ये भी पढ़ें-


Government Scheme: क्या केंद्र सरकार स्टूडेंट्स को देने जा रही है फ्री लैपटॉप? जानें 'पीएम लैपटॉप स्कीम' की सच्चाई


Home Loan: लोन की ब्याज दरों में इजाफे के बाद भी कम नहीं हो रहा Home Buyers का उत्साह! होम लोन लेने वालों की संख्या दोगुनी