प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया अमेरिकी यात्रा कई लिहाज से सफल बताई जा रही है. भारत के हिसाब से देखें तो इस यात्रा से अरबों डॉलर के निवेश प्राप्त हुए हैं. गूगल और अमेजन समेत कई टॉप अमेरिकी कंपनियों ने आने वाले दिनों में भारत में अरबों डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है.
अमेजन करेगी सबसे बड़ा निवेश
सबसे बड़ा निवेश ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन करने वाली है. यह कंपनी भारत में कुल 26 बिलियन डॉलर लगाने जा रही है. अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद अमेजन के सीईओ एंडी जैसी ने निवेश की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी भारत में पहले से ही 11 बिलियन डॉलर का निवेश कर चुकी है. अब 15 बिलियन डॉलर का और निवेश करने का कंपनी का इरादा है. इस तरह भारत में अमेजन का कुल निवेश 26 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा.
गूगल लगाएगी इतने बिलियन डॉलर
टेक जगत की दिग्गज कंपनी गूगल भी भारत में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने वाली है. कंपनी इस निवेश से गुजरात स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक यानी गिफ्ट सिटी में अपना वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र स्थापित करेगी. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद इसकी जानकारी दी. पिचाई ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी 10 बिलियन डॉलर के भारत डिजिटलीकरण कोष के माध्यम से भारत में निवेश करना जारी रखेगी.
इन सीईओ से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के निमंत्रण पर यह यात्रा की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पिचाई के अलावा, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एप्पल के सीईओ टिम कुक, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, एएमडी के सीईओ लिसा सु, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क समेत कॉरपोरेट जगत के कई बड़े लोगों से मुलाकात की.
एलन मस्क ने किया ये इशारा
टेस्ला के सीईओ एवं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने भी पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारत में निवेश का इशारा किया. उन्होंने संकेत दिया की उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में एंट्री ले सकती है और इसके लिए निवेश कर सकती है. मस्क ने अगले साल भारत की यात्रा करने का भी इशारा किया. साथ ही उन्होंने अपनी सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक के भी भारतीय बाजार में जल्द उतरने की उम्मीद जाहिर की.
सेमीकंडक्टर में भी बड़ा निवेश
पीएम मोदी की इस यात्रा में एक और सफलता अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रॉन के द्वारा निवेश करने व प्लांट लगाने का ऐलान करना रहा. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान माइक्रॉन ने कहा कि वह उनक गृहराज्य में 2.5 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रही है. कंपनी इस निवेश से सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी. हालांकि इस प्लांट में सेमीकंडक्टर बनाए नहीं जाएंगे. इस प्लांट में चिप की टेस्टिंग और पैकिंग का काम होगा.
ये भी पढ़ें: 3 महीने में दूसरी बार बढ़ी कर्मचारियों की सैलरी, फिर हुआ महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान