PM Modi Mother Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi Passed Away) का शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 को निधन हो गया है. उनका निधन अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में हुआ है. 28 दिसंबर को अचानक हीराबेन की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. आज उनका अंतिम संस्कार गांधीनगर में कर दिया गया. पीएम मोदी ने अपनी मां की अंतिम यात्रा में उन्हें कंधा दिया. हीराबेन 100 वर्ष की थीं.


पीएम मोदी की मां की निधन (PM Modi Mother Passed Away) के बाद से ही देशभर में आम और खास सभी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. देश के दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद भावुक कर देने वाली पोस्ट शेयर की है.


आनंद महिंद्रा ने लिखी यह बात-


अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने पीएम मोदी (PM Modi) और उनकी मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मां की उम्र कितनी भी हो, उसे खोना अपनी आत्मा के एक हिस्से को खोने जैसा है. मैं नरेंद्र मोदी जी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ॐ शांति.






विपक्षी नेताओं ने जताया शोक


आपको बता दें कि राहुल गांधी ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, हीराबेन के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं.' इसके अलावा प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं ने अपनी हीराबेन के निधन पर शोक प्रकट किया है.






बीजेपी के नेताओं ने भी दी संवेदनाएं


हीराबेन मोदी की मृत्यु पर भारतीय जनता पार्टी नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा बीजेपी के पूर्व सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह भी ट्विटर करके अपनी संवेदना व्यक्त की. इसके गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब बीजेपी प्रमुख अश्वनी शर्मा और हरियाणा बीजेपी प्रमुख ओपी धनखड़ ने भी हीराबेन के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. 


ये भी पढ़ें-


Gold Price Today: साल खत्म होने से पहले सोने-चांदी के भाव में जारी है उठापटक, जानें शुक्रवार में गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स