नई दिल्लीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 7:30 बजे देश के नाम संबोधन में काफी योजनाओं का ऐलान किया जो देश के निम्न, मध्यम वर्ग के लिए खास तौर पर की गई हैं. यह राष्ट्र के नाम उनका दूसरा संबोधन है. इससे पहले 8 नवंबर को अपने पहले संबोधन में उन्होंने 500 और 1000 के पुराने नोटों का प्रचलन बंद करने की घोषणा की थी. वहीं आज के इस संबोधन में पीएम ने खास तौर पर गरीब किसानों, कारोबारियों, महिलाओं और घर बनाने वालों के लिए कई आकर्षक योजनाओं का ऐलान किया.
गरीब और मध्यम वर्ग के लिए विशेष प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 नई योजनाओं का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2017 में घर बनाने वालों को 9 लाख तक के कर्ज के ब्याज पर 4 फीसदी की छूट मिलेगी और 12 लाख रुपये तक के कर्ज के ब्याज पर 3 फीसदी की छूट दी जाएगी. गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 2017 से 33 फीसदी ज्यादा घर बनाए जाएंगे. गांवों में घर बनाना सस्ता हुआ क्योंकि 2 लाख रुपये तक के लोन पर 3 फीसदी की छूट मिलेगी.
किसानों के लिए किए गए ऐलान
डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव सेंट्रल बैंक और प्राइमरी सोसायटी से जिन किसानों ने खरीफ और रबी की बुवाई के लिए कर्ज लिया था उस कर्ज के 60 दिन का ब्याज सरकार वहन करेगी और किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी. अगले 3 महीने में 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को RUPAY कार्ड में बदले जाएंगे. अगले 3 महीने में 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को रूपे कार्ड में बदला जाएगा. किसान कार्ड से पैसे निकालने के लिए बैंक जाना पड़ता है पर रूपे कार्ड से कहीं पर भी पैसे निकाल पाएंगे और खरीदारी कर पाएंगे. इस साल रबी की बुआई में 6 फीसदी ज्यादा बढ़त देखी गई है.
गर्भवती महिलाओं के लिए देश के 650 से ज्यादा जिलों में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में पंजीकरण, डिलीवरी, टीकाकरण और पौष्टिक आहार के लिए 6 हजार रुपये की मदद देगी जो सीधी उनके खाते में भेजी जाएगी. देश में माता मृत्यु दर को खत्म करने में इस योजना से बड़ी मदद मिलेगी. यह योजना पहले 53 जिलों में पायलट योजना के तहत चल रही थी, जिसे अब राष्ट्रव्यापी तौर पर लागू करने का फैसला किया गया है.
वरिष्ठ नागरिक के लिए किए ऐलान वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.5 लाख रुपए तक की राशि पर 10 साल तक के लिए 8 प्रतिशत का ब्याज दर सुरक्षित किया जाएगा जो स्थिर होगा. अर्थात बैंक द्वारा ब्याज दरें घटाने का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस ब्याज को वरिष्ठ नागरिक हर महीने बैंक से निकाल सकते हैं.
कारोबारियों के लिए किए ऐलान छोटे कारोबारियों के 2 करोड़ तक के कर्ज की गारंटी सरकार लेगी. इसके तहत छोटे कारोबारियों के क्रेडिट गारंटी 1 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दी गई है. मुद्रा योजना की सफलता की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मुद्रा योजना की सफलता निश्चित तौर पर बेहद उत्साहवर्धक रही है, जिसका जनजाति समुदाय के लोगों सहित 3.5 करोड़ लोगों ने फायदा उठाया.