PM Kisan Scheme: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के लाभर्थियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपके खाते में जल्द ही 2000 रुपये आने वाले हैं. केंद्र सरकार (Central Government) की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. 


जानें कब आएगी 11वीं किस्त?
केंद्र सरकार ने 1 जनवरी को करोड़ों किसानों के खाते में 10वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया था. आपको बता दें पीएम किसान की 11वीं किस्त का पैसा अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है. 


फटाफट करा लें ई-केवाईसी
आपको बता दें देश में कई अपात्र लोग इस स्कीम का फायदा ले रहे हैं. इसके अलावा कई तरह के फ्रॉड सामने आने के बाद सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए कहा है कि अब से जिन भी किसानों की ई-केवाईसी होगी सिर्फ उन ही लोगों को इस स्कीम की अगली किस्त का पैसा मिलेगा. अगर आप भी इस स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो जल्दी से ई-केवाईसी करा लें. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी केवाईसी करा सकते हैं.


किन लोगों को मिलेगा फायदा 
इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है जिनके पास खेती करने के लिए 2 हेक्टेयर से कम जमीन है. इसके साथ ही वह किसान ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिसे किसी अन्य तरह की सरकारी पेंशन का लाभ नहीं मिलता है. इसके साथ ही डॉक्टर, सरकारी कर्मचारी, सांसद, विधायक आदि इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इसके साथ ही परिवार में कोई और व्यक्ति यानी पत्नी या पति में से किसी और को भी इस योजना का लाभ मिल रहा तो भी आपको इस योजना के लिए पात्र नहीं होगें.


इस तरह चेक कर सकते हैं अपनी किस्त का स्टेटस
आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना है.
इस वेबसाइट के दाएं ओर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें.
अब आपको बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा.
अपना स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी सभी डिटेल्स फिल करनी होगी.
प्रोसेस पूरा होने के बाद आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 
7th Pay Commission: 18 महीने के डीए एरियर को मिली मंजूरी, जानें किस दिन बढ़कर आएगी कर्मचारियों की सैलरी!


Petrol Price: बड़ा झटका! 20 रुपये बढ़ गए पेट्रोल के दाम, डीजल भी हो गया 15 रुपये महंगा, फटाफट चेक करें नए रेट्स