PM Kisan Yojana: देश में जरूरतमंद किसानों (Farmer) के लिए चलाई जा रही पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत 11वीं किस्त 31 मई को जारी की जा चुकी है और सभी किसानों के खाते में पैसा भेजा जा चुका है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसान लाभार्थी अभी तक 11 किस्तों का लाभ ले चुके हैं और अब इस स्कीम की 12वीं किस्त के लिए के तहत करीब 10 करोड़ किसानों को 2000 रुपये की किस्त का इंतजार है. 


क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस
पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का फायदा eKYC कराने वाले किसानों को ही मिलता है. पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त कभी भी जारी हो सकती है. इन खबरों के बीच भूलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया तेज रफ्तार से चल रही है. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी है तो इस बात का ध्यान रखें कि योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने ई केवाईसी को जरूरी कर दिया है. 


e-KYC की डेडलाइन खत्म, अब क्या करें-यहां है समाधान
सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी की अंतिम तारीख 31 अगस्त, 2022 तय की थी. ई-केवाईसी की ये डेडलाइन खत्म हो चुकी है. जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराया था उनके 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं. ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 निकल चुकी है, लेकिन पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक नजदीकी सीएससी सेंटर्स पर केवाईसी उपलब्ध है तो आप फौरन जाकर अपना ई-केवाईसी करवा लें जिससे आप भी 12वीं किस्त के हकदार बन सकें. 


क्या है PM Kisan Samman Nidhi Scheme
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को एक साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है. ये पैसा 2-2 हजार रुपये की किश्त में साल में तीन बार दिया जाता है. हर चार महीने के बाद किसानों के खाते में ये राशि दी जाती है. 


ये भी पढ़ें


Ola Jobs Cut: 200 इंजीनियरों को नौकरी से निकाल सकती है ओला, जानें क्या है वजह


Gold Silver Rate: सोने के दाम फिसलकर ₹49,000 के पास, अब खरीदारी का शानदार मौका, जानें लेटेस्ट रेट्स