PM Kisan Scheme: अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का फायदा ले रहे तो खबर जानना आपके लिए  जरूरी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सरकार 11 किस्त की राशि दे चुकी है और 12वीं किस्त का किसानों को इंतजार है. 12 वीं किस्त की राशि लेने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी जरुरी कर दिया था. जिसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त थी. जिन किसानों ने केवाईसी नहीं कराया है उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा. किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त इस महीने के अंत तक जारी की जा सकती है. 


पीएम किसान योजना में अप्लीकेशन स्टेटस जानने के लिए सरकार ने किसानों के लिए एक टोल नंबर की शुरुआत की है. किसान इस टोल फ्री नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि लाभार्थी सूची में उनका नाम है या नहीं. अकाउंट में पैसे आयेंगे या नहीं ये सभी जानकारी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर मिल जाएगी. कृषि मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. 






आपको बता दें इन दिनों पीएम किसान स्कीम को लेकर कई तरह के फर्जीवाड़े देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही कई अपात्र किसान इस स्कीम का फायदा ले रहे हैं जो भी किसान सरकार को धोखा देकर इस स्कीम का पैसा ले रही है उन सभी को अब तक मिली हुई किस्त की रिकवरी सरकार की ओर से की जाएगी. 



पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत छोटे मझोले किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायती दी जाती है. यह रकम दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. यह किस्तें हर चार महीने में आती हैं यानी साल में तीन बार किसानों के खाते में योजना के तहत 2000-2000 रुपये भेजे जाते हैं.  केंद्र सरकार यह पैसा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है. अब तक तक दो-दो हजार रुपये की 11 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर किये जा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें


Jobs In Retail Sector: फेस्टिव सीजन आते ही रिटेल स्टोर्स एक दूसरे के कर्मचारियों पर डाल रही डोरे, 70% वेतन बढ़ोतरी का दे रही ऑफर!


Retail Inflation Data: महंगाई से आम लोगों को राहत नहीं, अगस्त 2022 में 7 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर