Kisan Fasal Bima Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को 49 लाख से अधिक किसानों को फसल बीमा के लिए कुल 7618 करोड़ रुपये का डिस्ट्रीब्यूशन किया. फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के किसानों के लिए उनकी खराब फसल के एवज में मुआवजा या भुगतान किया जाता है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की शुरुआतमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में ऑनलाइन वितरण शुरू करने के बाद कहा कि यह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बड़ा प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण है. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐतहासिक दिन है. 7618 करोड़ रुपये देश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वितरित की गई सबसे बड़ी राशि है.’’
राज्य सरकार की ओर से 10,494 करोड़ रुपये जारी हुएउन्होंने कहा कि इससे पहले फसल खराब होने पर मुआवजे के तौर पर 2,876 रुपये किसानों के खाते में जमा किए जा चुके हैं. चौहान ने कहा कि अब तक राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए 10,494 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की जा चुकी है. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने डिजिटल रूप से भाग लिया.
पिछली सरकारों ने की थी उपेक्षा- सीएमचौहान ने दावा किया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने बीमा कंपनियों को फसल बीमा के प्रीमियम का भुगतान नहीं किया था. नतीजतन किसानों को बीमा राशि नहीं मिल सकी. पिछले सरकार ने फसल खराब होने का सर्वे भी नहीं कराया था.
ड्रोन से खेती पर भी हुई बातइस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने उन्नत प्रौद्योगिकी के महत्व पर जोर दिया और कहा कि ड्रोन का उपयोग खेती के लिए किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही इस संबंध में एक नीति पेश कर चुकी है.
ये भी पढ़ें
Palm Oil: सरकार ने कच्चे पाम तेल पर कस्टम ड्यूटी घटाई, जानिए कितने कम होने जा रहे हैं तेल के दाम
Bank FD कराने से पहले चेक कर लें लेटेस्ट रेट्स, जानें कहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज?