PM Awas Scheme: अगर आपने पीएम आवास योजना (PM awas yojana) के लिए अप्लाई किया है और आपको अभी तक सब्सिडी (pm awas subsidy) का पैसा नहीं मिला है तो परेशान मत हो. केंद्र सरकार की ओर से देश के गरीबों, जरूरतमंदों और मिडिल क्लास को पीएम आवास योजना के तहत सब्सिडी की सुविधा दी जाती है. इस योजना के तहत पहली बार घर खरीदने वालों को सरकार 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी देती है. 


गलत जानकारी भरने पर अटक जाता है पैसा
आपको बता दें कई बार सारी डिटेल्स देने के बाद में भी खाताधारकों को सब्सिडी का पैसा नहीं मिलता है. कई बार हम फॉर्म भरते टाइम पर कोई ऐसी गलती कर देते हैं या फिर फॉर्म फिल करने में गलत जानकारी भर देते हैं, जिसकी वजह से आपका यह पैसा अटक जाता है. 


किन लोगों को मिलेगा योजना का फायदा?
इस योजना का फायदा सरकार की ओर से उन लोगों को दिया जाता है, जिसकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम हो. केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को यह सब्सिडी देती है. इसके अलावा जिन लोगों की आय  3 से 6 लाख के बीच में होती है उन्हें निम्न आय वर्ग वाले भाग में रखा गया है. वहीं, जिन लोगों की आय 6 से 12 लाख के बीच में है उनको मध्यम वर्ग में रखा गया है. 


ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें स्टेटस-



  • आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा.

  • अब यहां पर आपको 'Search Benefeciary' पर क्लिक करना है.

  • अब आपको 'Search By Name' पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपको यहां पर अपना नाम और डिटेल्स फिल करनी होगी.

  • इसके बाद में आपके नाम की डिटेल्स आ जाएगी.

  • यहां पर एक लिस्ट शो होगी, जिसमें से आप अपना नाम देख सकते हैं. 


2015 में शुरू हुई थी योजना
केंद्र सरकार ने साल 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर दिलाने की शुरुआत की थी. सरकार का लक्ष्य साल 2022 तक झोपड़-झुग्गी, कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को घर मुहैया कराना है. इसके साथ ही इसमें सरकार लोन और सब्सिडी की सुविधा भी देती है.


यह भी पढ़े:
7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी, 16 मार्च को लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा! खाते में आएंगे पूरे 38692 रुपये


PNB का बंपर ऑफर, मार्च में 4 दिन होगी सस्ती दुकान, मकान और लैंड की नीलामी, जल्दी से चेक करें तारीख