PLI Scheme for White Goods: सरकार व्हाइट गुड्स (एसी और एलईडी लाइट) के लिए पीएल योजना (PLIWG) के लिए एप्लीकेशन विंडो फिर से खोलने जा रही है. डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने गुरुवार को कहा कि यह नया विंडो 15 सितंबर से 14 अक्टूबर, 2025 तक खुला रहेगा.
कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने कहा कि स्कीम के तहत उद्योगों के अधिक निवेश की इच्छा को देखते हुए आवेदन की समयसीमा फिर से खोली जा रही है. स्कीम के तहत कंपनियों के अधिक निवेश की योजना को देखते हुए ही सरकार की तरफ से फिर से मौका दिया. यह इस योजना के तहत आवेदनों का चौथा दौर है, जो बढ़ती घरेलू मांग और बेहतर आत्मविश्वास को दर्शाता है. अप्रैल 2021 में इसकी शुरुआत की गई थी.
क्या अलग है नियम?
स्कीम के लिए नियम और शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल (https://pliwg.dpiit.gov.in/) के जरिए जमा किए जा सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखने की बात यह है कि समय सीमा के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
नए आवेदक और मौजूदा लाभार्थी दोनों ही इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे. पहले से मौजूद आवेदक या कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में अपने निवेश को बढ़ा सकेंगे. नए आवेदक भी स्कीम में शामिल होने के पात्र हैं. हालांकि, इस दौर में स्वीकृत आवेदक वित्त वर्ष 29 तक (योजना की शेष अवधि) पीएलआई लाभों के पात्र होंगे. इंवेस्टमेंट कैटेगरी के आधार पर नए आवेदकों अधिकतम दो सालों के लिए इंसेन्टिव मिलेगा, जबकि कैटेगरी बदल रहे मौजूदा लाभार्थियों को केवल एक साल तक ही इंसेन्टिव मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
GST रेट कट के बाद भी नहीं घटेंगे 5, 10, 20 रुपये वाले चिप्स-कुरकुरे के दाम, फिर कैसे होगा फायदा?