नई दिल्ली: आप अपना एटीएम पिन भूल गये हैं? ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जल्द ही आप अपने उंगलियों के निशान के जरिये पेमेंट कर सकेंगे और पिन याद करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी. सुनने में ये काफी अच्छी खबर लगती है और इसके जरिए लोगों को पिन भूलने जैसी दिक्कतों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा. जानिए कहां शुरू हो चुका है ऐसा सिस्टम और आपके पास ये फैसलिटी कब तक आ सकती है?


अमेरिका की कंपनी मास्टरकार्ड ने आज नये बॉयोमैट्रिक कार्ड की शुरुआत की. इसमें लगे चिप और उंगलियों के निशान के जरिये स्टोर पर सामान खरीदते समय कार्डहोल्डर की पहचान की जा सकती है. नेक्स्ट जेनरेशन के बॉयोमैट्रिक कार्ड के जरिये जिसका कार्ड है उसी की उंगुलियों के निशान से उस कार्ड को पहचाना जाएगा और बिना पिन पेमेंट हो जाया करेगा.


हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में प्रायोगिक तौर पर ऐसे कार्ड के एक्सपेरिमेंट हुए हैं. उंगलियों के निशान की स्कैनिंग टेक्नीक पर आधारित कार्ड का निर्माण अभी मोबाइल पेमेंट के लिए किया गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही दुनिया भर में ईएमवी टर्मिनल पर आधारित कार्ड भी डेवलप किया जा सकता है. आने वाले समय में यूरोप और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भी एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर इस कार्ड का परीक्षण किया जाएगा.