PIB Fact Check on Viral Message: देश में जैसे डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) का दायरा बढ़ा है वैसे-वैसे साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आजकल साइबर अपराधी (Cyber Criminals) लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं.


आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल (Viral Message) हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सरकार लोगों के खेतों में 30 लाख रुपये ट्रांसफर करने वाली है. यह पैसे एक सरकारी स्कीम के तरह लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे.


वायरल हो रहा यह मैसेज
बता दें कि वायरल मैसेज में यह कहा जा रहा है कि एक सरकारी स्कीम (Government Scheme) के जरिए सरकार लोगों के खातों में 30 लाख ट्रांसफर करने वाली है. एक लेटर वायरल मैसेज (Viral Message) में सर्कुलेट हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह राशि आपके खाते में अभी नहीं दिखाई दे रहा है. इस पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर करने के लिए आपको 10,100 का शुल्क देना होगा.






क्या है मैसेज की सच्चाई
सरकारी एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक किया है. पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक (PIB Fact Check)  में यह पाया है कि यह लोग पूरी तरह से फर्जी है. इसके साथ ही पीआईबी ने इस वायरल मैसेज से लोगों को दूर रहने को कहा है और इसके झांसे न आने को कहा है.


ये भी पढ़ें-


PNB Positive Pay System: पीएनबी ग्राहक ध्यान दें, इस तरह PNBOne के जरिए अपने चेक को करें सिक्योर


Penalty on Banks: RBI ने इन दो बैंकों पर की बड़ी कार्रवाई, लगाया 59 लाख का जुर्माना