Philips Layoffs 2023: दुनिया की एक और बड़ी टेक कंपनी (Tech Company) में छंटनी (Layoffs) होने जा रही है. टेक निर्माता कंपनी फिलिप्स (Philips Layoffs) ने  दुनियाभर में कर्मचारियों की संख्या में कटौती का ऐलान कर दिया है. कंपनी का कहना है कि वह दुनिया भर में 6,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने जा रही है. इस खबर के बाद से कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी अपनी जॉब को लेकर परेशान होने लगे हैं. 


पहले 4 अब 6 हज़ार को नौकरी से निकाला


दुनिया भर में फिलिप्स कंपनी ने अपने 6,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद ये कंपनी उन टेक कंपनियों में शामिल हो गई है, जो अपने यहां कर्मचारियों की छंटनी करने में जुटे हुए है. मालूम हो कि फिलिप्स ने 3 महीने पहले 4,000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर चुकी है. अब ऐसा दूसरी बार होने जा रहा है. 


ये है सबसे बड़ी वजह 


कंपनी अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की पीछे सबसे बड़ी वजह नुकसान को बता रही है. हाल ही में फिलिप्स कंपनी को रिकॉल से काफी नुकसान झेलना पड़ा है. कंपनी का कहना है कि कुछ समय पहले कंपनी ने दोषपूर्ण स्लीप रेस्पिरेटर्स की वजह से भारी मात्रा में अपने उत्पादों को मार्केट से वापस लिया था. जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है. साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका में कई मुकदमों का सामना भी करना पड़ा है. इससे कंपनी को साल 2022 की चौथी तिमाही में 105 मिलियन यूरो (114 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले वर्ष के लिए कुल 1.605 बिलियन यूरो का नुकसान कंपनी को उठाना पड़ा है.


जानिए कंपनी ने क्या कहा


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के सीईओ जैकब्स (Company CEO Jacobs) का कहना है कि साल 2022 की चौथी तिमाही में हमें 105 मिलियन यूरो (114 मिलियन डॉलर) का शुद्ध घाटा और पिछले साल के लिए 1.6 बिलियन यूरो का शुद्ध घाटा दिखाया है, जोकि बड़े पैमाने पर रिकॉल का कारण बना है. फिलिप्स ने 2021 में स्लीप एपनिया से पीड़ित लोगों के इलाज के इस्तेमाल आने वाले अपने उपकरणों को बड़े पैमाने पर रिकॉल की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि उत्पादकता और बूढ़ी होती वर्कफोर्स में सुधार के लिए विश्व स्तर पर 4000 वर्कफोर्स की तुरंत कटौती की जा रही है. ये फैसला कठिन है, मगर जरूरी है. हम इसे हल्के में नहीं ले सकते हैं.


कई चरणों में जाएगी नौकरी 


ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook), मेटा (Meta) के बाद अब फिलिप्स (Philips) भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलिप्स का कहना है कि 6,000 नौकरियों को एक साथ में नहीं हटाया जाएगा. इसके पहले चरण में 2023 में कुल 3,000 नई नौकरियों में कटौती की जाएगी. वहीं, 2025 तक विश्व स्तर पर लगभग 6,000 कर्मचारियों को बाहर किया जाएगा.


ये भी पढ़ें 


Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला को ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने लिखा पत्र, मीडिल क्लास और कारोबारियों के लिए मांगी राहत